Watch: एशिया कप के आगाज से पहले पाकिस्तान ने दिखाई अकड़, कप्तान ने सूर्यकुमार से नहीं मिलाया हाथ

Watch: एशिया कप के आगाज से पहले पाकिस्तान ने दिखाई अकड़, कप्तान ने सूर्यकुमार से नहीं मिलाया हाथ


एशिया कप का पहला मैच आज अफगानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (Afghanistan vs Hong Kong) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जिसमें सभी 8 टीमों के कप्तान शामिल हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आक्रामकता दिखाने की बात कही, तब पाक कप्तान सलमान आगा ने तीखा जवाब दिया था. वहीं जब कॉन्फ्रेंस खत्म हुई, तब भी सलमान आगा ने अकड़ दिखाई, जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया.

प्रेस कॉन्फ्रेंस जैसे ही खत्म हुई तो पाकिस्तानी कप्तान कुर्सी से खड़े हो गए. उनके माथे पर ऐसी शिकन थी कि वो तुरंत वहां से बाहर चले जाना चाहते थे. भारत और अफगानिस्तान के कप्तान सूर्यकुमार यादव और राशिद खान एक-दूसरे से बात कर रहे थे. तभी पाक कप्तान सलमानआ आगा सबसे नजरें चुराते हुए वहां से बाहर जाने लगे.

एक तरफ बाकी कप्तान जहां एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे और गले भी मिले, लेकिन सलमान आगा ने सूर्यकुमार यादव की तरफ देखे बिना ही वहां से ‘एग्जिट’ मार लिया.

एग्रेशन पर आमने-सामने सूर्यकुमार और सलमान

इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय और पाकिस्तानी कप्तान से पूछा गया कि क्या एशिया कप के मैच पर भारत-पाकिस्तान के राजनीतिक संबंधों का सर पड़ेगा. पहले सूर्यकुमार यादव ने कहा कि टीम इंडिया एग्रेशन लेकर ही मैदान पर उतरती है और आक्रामकता के बिना क्रिकेट नहीं खेला जा सकता. दूसरी ओर सलमान आगा ने तीखा जवाब देते हुए कहा था कि सामने वाला आक्रामक स्वभाव दिखाना चाहता है तो वो उसका स्वागत करेंगे.

एशिया कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को UAE के साथ खेलेगी, लेकिन पाकिस्तान से उसकी भिड़ंत 14 सितंबर को होगी. बताते चलें कि टीम इंडिया ने अब तक एशिया कप में 10 बार पाकिस्तान को रौंदा है.

यह भी पढ़ें:

सैमसन-रिंकू OUT, जितेश-शिवम दुबे IN, एशिया कप के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन लीक

Asia Cup 2025: पाकिस्तानी कप्तान के साथ एशिया कप में खेलेगा ये भारतीय मूल का खिलाड़ी, भुवनेश्वर से हैं कनेक्शन



Source link

Leave a Reply