58 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशानची’ शुक्रवार को रिलीज हुई। इसी दिन अरशद वारसी और अक्षय कुमार की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ रिलीज हुई।
बता दें कि ‘निशानची’ का पहले दिन का कलेक्शन सिर्फ 25 लाख रुपए रहा। वहीं, जॉली एलएलबी 3 ने पहले दिन 12.5 करोड़ रुपए कमाए। यानी अनुराग की फिल्म ने ‘जॉली एलएलबी 3’ के कलेक्शन का सिर्फ 2 प्रतिशत बिजनेस किया।

‘जॉली एलएलबी 3’ में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों ने साथ काम किया है।
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ‘निशानची’ को देशभर में 807 शो मिले। इसमें मुंबई में 158 और दिल्ली-एनसीआर में 192 शो शामिल थे। दूसरी तरफ ‘जॉली एलएलबी 3’ को 4 हजार से ज्यादा शो मिले।
‘निशानची’ का कलेक्शन अनुराग की पिछली फिल्म से बेहतर
फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 7.18% रही। हालांकि, 25 लाख रुपए का कलेक्शन, अनुराग की 2023 की फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ से बेहतर है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन भी 25 लाख रुपए था।
अगर वीकेंड तक रफ्तार नहीं बढ़ी, तो यह अनुराग कश्यप की दोबारा और ऑलमोस्ट प्यार के बाद लगातार तीसरी फ्लॉप होगी।
बता दें कि फिल्म ‘निशांची’ को अजय राय, विपिन अग्रिहोत्री और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के साथ मिलकर बनाया है। फिल्म में नए एक्टर ऐश्वर्य ठाकरे लीड रोल में हैं। उनके साथ मोनिका पंवार, वेदिका पिंटो, मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा ने फिल्म में रोल प्ले किया है।
फिल्म की कहानी
कहानी कानपुर के छोटे शहर में सेट है, जहां जुड़वा भाई बबलू और डबलू (ऐश्वर्य ठाकरे) और बबलू की गर्लफ्रेंड वेदिका पिंटो साथ में डकैती करने जाते हैं। डकैती के दौरान बबलू पकड़ा जाता है और जेल चला जाता है, जिससे उसकी जिंदगी में बड़ी कठिनाइयां आने लगती हैं।

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशांची’ 80 के दशक की मसाला फिल्मों से प्रेरित है।
जेल के अंदर मुख्य खलनायक अम्बिका प्रसाद (कुमुद मिश्रा) अपने खास पुलिस वाले साथी (जीशान अय्यूब) के जरिए बबलू को प्रताड़ित करवा कर उसके साथी का नाम निकालने की कोशिश करता है, लेकिन बबलू कुछ नहीं बताता। फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि उनके पिता जबरदस्त सिंह (विनीत कुमार सिंह) का मर्डर कैसे हुआ और इसमें अम्बिका प्रसाद का क्या हाथ है।
वहीं, बाहर डबलू और वेदिका पिंटो के बीच प्यार जन्म लेता है, जिससे कहानी में ट्विस्ट आता है। तीनों बबलू, डबलू और रिंकू अपने अधिकार, प्यार और सच्चाई के लिए संघर्ष करते हैं। फिल्म का क्लाइमेक्स इस बात की ओर इशारा करता है कि सच उनकी जिंदगी में क्या तूफान लाएगा।