गायक बी. प्राक प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात करते हुए।
चंडीगढ़ सेक्टर-34 मेला ग्रांउड में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है, जिसे लेकर मशहूर गायक बी. प्राक ने चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक सेक्टर-34 स्थित मेला ग्राउंड,
.
यह आयोजन श्री श्री 1008 सिद्ध योगी बचन नाथ जी महाराज की पुण्य स्मृति को समर्पित होगा, जिसमें श्रीमद भागवत कथा का वाचन होगा।
धार्मिक माहौल से गूंजेगा चंडीगढ़
जानकारी के अनुसार, पूरे सप्ताह चलने वाली इस कथा में श्रद्धालुओं को भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं, धर्म, भक्ति और जीवन के आदर्शों पर आधारित प्रवचन सुनने को मिलेंगे। इस आयोजन में दूर-दूर से संत-महात्मा और श्रद्धालु शामिल होंगे। आयोजकों ने बताया कि कथा का उद्देश्य लोगों में आध्यात्मिक जागरण लाना और समाज में प्रेम, शांति और एकता का संदेश फैलाना है।
बी. प्राक ने कहा कि यह कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने का माध्यम है। उन्होंने श्रद्धालुओं से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की ताकि इस भव्य आयोजन की महिमा और भी बढ़ सके।
जानिए कौन हैं बी प्राक
बी. प्राक (पूरा नाम प्रतीक बच्चन) भारतीय संगीत जगत का बड़ा नाम हैं। उन्होंने अपनी सुरीली आवाज और दिल को छू जाने वाले गानों से देश ही नहीं, विदेशों तक में लोकप्रियता हासिल की है।
बी. प्राक के हिट गाने
बी. प्राक के कई गाने सुपरहिट हुए
- तेरी मिट्टी (फिल्म केसरी) – शहीदों को समर्पित यह गाना हर भारतीय के दिल को छू गया।
- फिलहाल और फिलहाल-2 – अक्षय कुमार और नूपुर सेनन पर फिल्माए गए इन गानों को करोड़ों लोगों ने सुना और पसंद किया।
- रांझा (फिल्म शेरशाह) – यह गाना युवाओं में बेहद लोकप्रिय हुआ।
- मन्न भारया 2.0 (फिल्म शेरशाह) – भावुकता से भरे इस गीत ने शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की कहानी को और असरदार बना दिया।
- इसके अलावा क्या बात है 2.0, ओ सखी सखी, और मस्तानी जैसे गाने भी उनकी हिट लिस्ट में शामिल हैं।