कीरोन पोलार्ड ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में 54 रनों की विस्फोटक पारी खेली. ये उनका सीपीएल 2025 में तीसरा अर्धशतक है. अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेली इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और इतने ही चौके जड़े. पोलार्ड की इस तूफानी पारी के सहारे ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेजन वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की.
लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. पहले ही ओवर में मोईन अली (4) को अकील होसिन ने आउट किया. इसके बाद तीसरे ओवर में दूसरे ओपनर कीमो पॉल (6) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद शाई होप (53) और हेटमायर (49) के बीच शानदार साझेदारी ने अमेजन के लिए मैच बना दिया और टीम 1 गेंद शेष रहते जीत गई.
रोमांचक हो गया था मुकाबला
सुनील नरेन ने शाई होप और हेटमायर को आउट कर ट्रिनबागो को मैच में वापसी कराई. इसके बाद हस्सन खान (3), रोमारियो शेफर्ड (9) भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन ड्वेन प्रिटोरियस ने छोटी लेकिन मैच जिताऊ पारी खेली. उन्होंने 14 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 26 रन बनाए.
CPL 2025 में कीरोन पोलार्ड का तीसरा अर्धशतक
38 वर्षीय कीरोन पोलार्ड इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ये उनका इस सीजन का तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले उनके दोनों अर्धशतक सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ आए. वह अभी तक सीपीएल 2025 की 9 पारियों में 185 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 291 रन बना चुके हैं. पोलार्ड ने अभी तक इस सीजन में 25 छक्के और 20 चौके जड़े हैं.
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स
ये ट्रिनबागो की इस सीजन तीसरी हार थी. टीम 9 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. ये गुयाना अमेजन वॉरियर्स की चौथी जीत है. टीम ने 6 मैच खेले हैं और 2 हारे हैं, गुयाना टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.
अंक तालिका में अभी पहले स्थान पर सेंट लूसिया किंग्स है, जिसने 8 में से 5 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 हारा है. आज सीपीएल में बारबाडोस रॉयल्स और सेंट लूसिया किंग्स के बीच मैच है, जो भारतीय समयनुसार रात को 8:30 बजे से शुरू होगा.