Shardiya Navratri 2025: शारदीय नवरात्रि का पहला दिन यानी प्रतिपदा तिथि आज सोमवार, 22 सितंबर 2025 को है. इस दिन को देवी दुर्गा के स्वागत और कलश स्थापना के लिए शुभ समय माना जाता है. आज के दिन घर-घर माता रानी के स्वागत के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. आज नवरात्रि के पहले मां दुर्गा के नौ रूपों में पहले रूप देवी शैलपुत्री (Maa Shailputri) की पूजा की जाती है.
शारदीय नवरात्रि में आज पहले दिन भक्तजन घर में कलश स्थापना, घट स्थापना और मां दुर्गा के पहले रूप शैलपुत्री की पूजा करके नवरात्रि की शुरुआत करते हैं. आइये जानते हैं आज कैसे करें मां दुर्गा का स्वागत.
इस विधि से करें माता रानी का WELCOME
- सुबह उठकर स्नान करके घर की साफ-सफाई करें और पूजन स्थान को गंगाजल से शुद्ध करें.
- कलश स्थापना के लिए मिट्टी या तांबे के पात्र में जल, सुपारी, अक्षत, सिक्का, आम्रपल्लव और नारियल रखकर उसे लाल चुनरी से ढकें.
- मिट्टी से भरे पात्र में आज के दिन जौ बोना बहुत शुभ माना जाता है.
- नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा करें. मां को सफेद फूल, चंदन, धूप, दीप और नैवेद्य अर्पित करें.
- “ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः” मंत्र का जाप करते हुए मां शैलपुत्री की पूजा करें और घी का भोग लगाएं.
नवरात्रि के पहले दिन वास्तु अनुसार करें ये उपाय
मुख्य द्वार पर तोरण और बंदनवार लगाएं. आप आम या अशोक के पत्तों और गेंदे के फूलों का तोरण बनाकर मुख्य द्वार पर लगा सकते हैं. इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश घर पर होता है.
मुख्य दरवाजे पर नवरात्रि के दिनों में सुबह और शाम घी का दीपक जलाएं. इससे माता रानी बहुत प्रसन्न होंगी.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि की पूजा के लिए पूजा का स्थान घर में उत्तर-पूर्व (ईशान कोण) में होना चाहिए. कलश स्थापना भी इसी दिशा में करें.
नवरात्रि के पहले दिन जौ बोने का विधान है. वास्तु अनुसार हरा-भरा और बढता हुआ जौ घर में वृद्धि और सुख-शांति का संकेत माना जाता है.
मुख्य द्वार पर हल्दी या रोली से स्वस्तिक बनाएं. इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
नवरात्रि में नौ दिनों तक घर की साफ-सफाई और सुगंध पर ध्यान दें. इसके लिए घर के कोनों में कपूर या गुग्गल की धूप जलाएं.
ये भी पढ़ें: Horoscope 22 September 2025: आज का राशिफल, नवरात्रि घटस्थापना, कन्या राशि में चंद्र दे रहा बड़े संकेत
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.