Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के 10 जरूरी नियम, जिन्हें नजरअंदाज किया तो भुगतना पड़ेगा कष्ट

Pitru Paksha 2025: श्राद्ध के 10 जरूरी नियम, जिन्हें नजरअंदाज किया तो भुगतना पड़ेगा कष्ट


Pitru Paksha 2025: पितृ पक्ष का समय हिंदू धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है जोकि पूरी तरह से पितरों को समर्पित होता है. पितृ पक्ष के पखवाड़े में पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसी क्रियाएं की जाती हैं.

इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत आश्विन मास की प्रतिपदा तिथि यानी 7 सितंबर से शुरू हो चुकी है और सर्व पितृ अमावस्या पर 21 सितंबर को समाप्त होगी.

इन 15 दिनों में लोग मृत पितरों की आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध, पिंडदान और तर्पण आदि करते हैं. मान्यता है कि पितृ पक्ष में किए श्राद्ध से पितृ तृप्त और प्रसन्न होकर अपने वंश को आशीर्वाद देते हैं.

लेकिन पितृ पक्ष में श्राद्ध करने के कुछ जरूरी नियम होते हैं जिन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए, वरना इससे पितरों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है और पितृ दोष लगा सकता है. इसलिए जान लीजिए श्राद्ध से जुड़े 10 महत्वपूर्ण नियम के बारे में-

श्राद्ध के 10 जरूरी नियम (10 important rules of ancestor shradh)

पितरों का श्राद्ध हमेशा अपराह्न के समय करना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि दोपहर के समय स्वामी पितृ देव माने जाते हैं. पितरों का श्राद्ध करते समय अपना मुख हमेशा दक्षिण दिशा की ओर ही रखें और इसी दिशा में मुख करके बैठना चाहिए.

इसका कारण यह है कि इस दिशा को पितृलोक की दिशा माना जाता है. पितृ पक्ष से जुड़े काम सूर्यास्त के समय नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि इस दौरान किए श्राद्ध का फल नहीं मिलता है.

इस बात का भी ध्यान रखें की श्राद्ध हमेशा अपनी जमीन या अपने स्थान पर ही करें. दूसरों के घर जमीन पर श्राद्ध नहीं करना चाहिए. यदि स्वयं की भूमि पर श्राद्ध करना संभव न हो तो आप किसी तीर्थ स्थल, पवित्र नदी के पास, देवालय आदि में जाकर भी श्राद्ध कर्म कर सकते हैं.

श्राद्ध के भोजन के लिए ब्राह्मणों को श्रद्धा और आमंत्रित करें. आप कम से कम तीन ब्राह्मण को जरूर बुलाएं और सात्विक रूप से ब्राह्मणों के लिए भोजन तैयार करें.

श्राद्ध के बाद ब्राह्मणों और गरीबों को भोजन कराएं. साथ वस्त्र या अन्न का दान देकर सम्मानपूर्वर विदा करें. बिना दान-दक्षिणा श्राद्ध अधूरा होता है. श्राद्ध के दिन घर में पवित्रता और शांति बनाए रखें. क्रोध, कलह या झगड़े करने से पितरों को तृप्ति नहीं मिलती.

श्राद्ध के भोजन का एक भाग गाय, कुत्ते, चींटी और कौवे के लिए जरूर निकालें. इन जीवों को पितरों तक भोजन पहुंचाने का माध्यम माना जाता है. श्राद्ध कर्म में कुशा और तिल अनिवार्य है.

इनके बिना श्राद्ध अपूर्ण माना जाता है. श्राद्ध वाले दिन नाखून, बाल और दाढ़ी कटवाने से बचें. साधक संयमित और श्रद्धावान रह कर पितरों का श्राद्ध करें.

ये भी पढ़ें: Daily Life Vastu: भोजन करते समय दिशा का रखें ध्यान, वरना हो सकता है भारी नुकसान! जानें सही दिशा

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले जानकारियों संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply