8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फिल्म हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान 18 साल बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसी बीच सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें दोनों एक्टर्स शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।
हैवान का डायरेक्शन प्रियदर्शन कर रहे हैं। फिल्म की लगभग 40 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें कोच्चि, वागामोन और ऊटी जैसी जगहों पर आउटडोर शेड्यूल शामिल हैं।



हैवान को केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स साथ मिलकर बना रहे हैं और इसे वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन ने साथ में प्रोड्यूस किया है।
हाल ही में पिंकविला से बातचीत में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने कहा था फिल्म हैवान में अक्षय कुमार और सैफ अली खान आमने-सामने होंगे। ये फिल्म एक चूहे-बिल्ली के खेल की तरह होगी। ये पहला मौका है जब सैफ प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे।
बता दें, ‘हैवान’ की बाकी कास्ट की, तो इसमें सैयामी खेर, असरानी, साउथ एक्टर समुथिरकानी, श्रिया पिलगांवकर जैसे एक्टर्स भी शामिल होंगे। ये फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। ‘हैवान’ से पहले प्रियदर्शन ‘भूत बंगला’ फिल्म लेकर आएंगे जो अप्रैल 2026 में रिलीज होगी
खुद अक्षय कुमार ने शूटिंग का वीडियो शेयर किया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, अब सब ही हैं थोड़े से शैतान, कोई ऊपर से संत तो कोई अंदर से हैवान।

बता दें, 90 के दशक में मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी और आरजू जैसी फिल्मों में अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी नजर आई थी। हालांकि, आखिरी बार दोनों को साथ में फिल्म टशन (2008) में देखा गया था। इस फिल्म में अक्षय और सैफ के अलावा करीना कपूर भी थीं।