Gurugram Social Media Influencer Shivangi Peshwani Constable Controversy | Haryana News | गुरुग्राम में महिला इन्फ्लुएंसर का पीछा करने वाला कॉन्स्टेबल सस्पेंड: मैसेज भेजा-आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती; महिला बोलीं-SHO ने कहा, दोस्ती ही करना चाह रहा – gurugram News

Gurugram Social Media Influencer Shivangi Peshwani Constable Controversy | Haryana News | गुरुग्राम में महिला इन्फ्लुएंसर का पीछा करने वाला कॉन्स्टेबल सस्पेंड: मैसेज भेजा-आपकी उम्र ज्यादा नहीं लगती; महिला बोलीं-SHO ने कहा, दोस्ती ही करना चाह रहा – gurugram News


गुरुग्राम में पुलिसकर्मी के बारे में जानकारी देतीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने कॉन्स्टेबल पर पीछा करने का आरोप लगाया है। महिला ने कहा कि पुलिसकर्मी ने मेरी गाड़ी के नंबर से मेरी डिटेल निकलवाई। इसके बाद इंस्टाग्राम पर मेरा अकाउंट सर्च किया। मेरी रील पर फेक आईडी बनाकर कम

.

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद SHO ने पूछताछ के लिए बुलाया। वहां SHO ने मुझसे कहा कि वह (कॉन्स्टेबल) दोस्ती ही तो करना चाह रहा था। उसके गलत इरादे नहीं थे। नहीं करनी तो ब्लॉक मार दो।

वहीं पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर आरोपी कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। किसी भी आरोपी को बचाया नहीं जाएगा।

शिवांगी पेशवानी 2022 में रिलीज हुई ऋषि कपूर की ‘शर्मा जी नमकीन’ फिल्म में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म में प्रीति नागिया का किरदार निभाया है। इस फिल्म में एक्टर परेश रावल, ऋषि कपूर और जूही चावला ने भी एक्टिंग की है।

पहले सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • सिपाही ने गाड़ी का पीछा किया : गुरुग्राम के सेक्टर 45 स्थित आरडी सिटी निवासी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शिवांगी पेशवानी ने कहा कि 21 सितंबर की रात करीब साढ़े 12 बजे मैं ड्राइव करके वापस आ रही थी। रास्ते में एक PCR ने कुछ दूर तक मेरा पीछा किया।
  • 15 मिनट बाद आया मैसेज : शिवांगी ने आगे कहा कि घर पहुंचने के करीब 15 मिनट बाद मेरी एक रील पर सिमरन चोपड़ा की फेक ID से एक कमेंट आता है। जिसमें लिखा था कि “मैम आप वही हो ना जो 15 मिनट पहले आरडी कॉलोनी में आई हो?” शिवांगी ने कहा कि यह देखकर मुझे एहसास हुआ कि पीसीआर मेरा पीछा कर रही थी।
  • रिप्लाई में कहा पुलिस की नजर तेज : शिवांगी ने कमेंट का जवाब देते हुए पूछा कि आप कौन हो? इस पर जवाब मिलता है कि पुलिस की नजर बहुत तेज होती है। मैसेज में बात करो। शिवांगी के मुताबिक पुलिस वाला बात कर रहा था। उसने बताया कि गाड़ी नंबर से उनका पता और नाम से इंस्टाग्राम की डिटेल निकाली है।
  • 23 सितंबर को शिकायत दी: 23 सितंबर को शिवांगी ने उसके खिलाफ साइबर थाना ईस्ट में शिकायत दी। थाने में कॉन्स्टेबल और महिला को थाने बुलाकर मामले में पूछताछ की। शिवांगी ने कहा कि SHO मामले को सुलझाने की बात कहते हैं। मैं अपनी बात पर अड़ी रही। 24 सितंबर को पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR दर्ज की गई।
शिवांगी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर सिमरन चोपड़ा की आईडी से कमेंट आया।

शिवांगी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट पर सिमरन चोपड़ा की आईडी से कमेंट आया।

FIR के बाद शिवांगी की वीडियो में अहम बातें…

  • 3 मिनट का वीडियो बनाया: मामला दर्ज होने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में शिवांगी ने कहा कि जब मेरी रील पर कमेंट आया तो मैंने फीमेल फॉलोअर समझकर उसे इग्नोर कर दिया। फिर पुलिसकर्मी ने मुझे मैसेज में आने के लिए कहा।
  • PCR कैसे करेगी सुरक्षा : शिवांगी आगे कहती हैं कि एक PCR वाला जिसे सरकार ने हमारी सुरक्षा के लिए रखा है, वो इस तरह से मेरी लाइव मूवमेंट निकालकर मुझे मैसेज कैसे कर सकता है? वह पुलिसवाला मैसेज में कहता है कि आप बहुत सुंदर हो, आपकी उम्र इतनी नहीं दिखती। आगे वह मुझे दोस्ती का प्रस्ताव भेजता है।
  • SHO ने कहा- मामले को छोड़ो : शिवांगी के अनुसार, इस घटना के बाद मैंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सारे स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर वहां दिए। इसके बाद SHO और पुलिसकर्मी कहते हैं कि मैम इसने ऐसा क्या ही बोल दिया, जो आप इतनी आहत हो रही हैं? दोस्ती ही तो करना चाह रहा था, इसके कोई गलत इरादे नहीं थे, दोस्ती नहीं करनी तो ब्लॉक मारो आगे बढ़ो।
  • इस उम्र में भी बचना है: शिवांगी ने कहा कि मैं 50 साल की होने वाली हूं। हमें कब तक अपने आप को बचाना होगा। किस-किस से बचाना होगा। क्या हमें पुलिसवालों से भी खुद को बचाना है। मुझे ऐसी चीजें फेस करनी पड़ रही हैं, तो मुझसे जो कम उम्र की हैं, उन जवान लड़कियों क्या हाल होगा। मैंने उस पुलिसवाले के खिलाफ शिकायत कर दी है। मैं उसे सजा दिलाकर ही छोड़ूंगी।



Source link

Leave a Reply