Kamal Haasan work with Rajinikanth after 46 years | रजनीकांत के साथ 46 साल बाद काम करेंगे कमल हासन: एक्टर ने किया कंफर्म, बोले- यह रीयूनियन पहले ही हो जाना चाहिए था

Kamal Haasan work with Rajinikanth after 46 years | रजनीकांत के साथ 46 साल बाद काम करेंगे कमल हासन: एक्टर ने किया कंफर्म, बोले- यह रीयूनियन पहले ही हो जाना चाहिए था


17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ के सुपरस्टार कमल हासन और रजनीकांत 46 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे। दुबई में आयोजित नेक्सा सिमा अवॉर्ड्स 2025 के दौरान कमल हासन ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह रियूनाइट तो पहले ही हो जाना चाहिए था।

कमल हासन ने कहा, हम बहुत पहले एक हो गए थे, लेकिन अलग रहना इसलिए चुना, क्योंकि वे एक बिस्किट बांटकर हमें आधा-आधा देते थे। हम दोनों को एक-एक पूरा बिस्किट चाहिए था और हमें वो मिल गया और हमने इसे इंजॉय किया। अब हम आधे बिस्किट से संतुष्ट हैं और इसलिए हम साथ आ गए हैं।

रजनीकांत के साथ कॉम्पिटिशन पर कमल हासन ने कहा, हमें ऐसे मौके मिलना बहुत बड़ी बात है। हमने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि हम ऐसे ही रहेंगे और एक मिसाल कायम करेंगे। वो ऐसे ही रहे हैं और मैं भी ऐसा ही रहा हूं। इसलिए भले ही ये रीयूनियन बिजनेस-वाइस हैरानी भरा हो, लेकिन हमें उतनी हैरानी नहीं हुई। बस इस बात की खुशी है कि जो बहुत पहले होना चाहिए था, वो अब हो रहा है।

फिलहाल कमल हासन ने फिल्म के बारे में तो कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन पिछले दिनों ओटीटीप्ले की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कमल हासन और रजनीकांत के बीच एक नई एक्शन फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। अगर सबकुछ सही रहा, तो तमिल सिनेमा के ये दो बड़े सितारे करीब 46 साल बाद फिर साथ नजर आएंगे। लोकेश कनगराज की यह आने वाली फिल्म राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के बैनर तले बनेगी। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। इससे पहले दोनों 1979 में आई फिल्म र अलाउद्दीनम अलभुथा विलक्कम में एक साथ दिखाई दिए थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply