उदयपुर में सोमवार रात फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के कार्यक्रम के दौरान लोगों के सवालों के जवाब देते फिल्ममेकर महेश भट्ट और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक।
फिल्म निर्माता महेश भट्ट सोमवार को दोपहर करीब दो बजे उदयपुर आए। उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कई यादें ताजा की। कहा कि आज से 54 साल पहले जब हम अपने गुरु के साथ एक फिल्म की शूटिंग करने उदयपुर आए थे, तब हम हमारे गुरु फिल्म डायरेक्टर राज खोसला को जिस होटल
.
आज उसी होटल के रूम में मुझे ठहरने का मौका मिला। यह रूम भले ही बदल गया हो गया, लेकिन मेरी यादें आज भी इससे जुड़ी हैं। हम यहां से उदयपुर के चीरवा गांव में चले जाते थे।
महेश भट्ट और म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के प्रीमियर को लेकर उदयपुर आए। ये मूवी 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। सोमवार को हुए प्रीमियर के बाद रात को हुए एक कार्यक्रम में वे जनता के बीच मौजूद थे। उन्होंने यहां उदयपुर से जुड़ी अपनी यादों को ताजा किया। इस दौरान अनु मलिक भी उनके साथ थे।
इस दौरान महेश भट्ट ने कहा कि बात 1971 की है जब मेरा देश मेरा गांव मूवी की शूटिंग उदयपुर में हो रही थी। हमारे गुरु उदयपुर की लक्ष्मी विलास होटल (द ललित) में रुकते थे। भट्ट ने बताया कि तब मैं अस्सिटेंट डायरेक्टर था। हम सुबह लक्ष्मी विलास होटल जाते और इसी रूम में डायरेक्टर को उठाते और कहते कि शूटिंग के लिए चलना है।

फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ के रिलीज होने से पहले सोमवार रात उदयपुर में हुए कार्यक्रम में मूवी के सभी कलाकार और टीम साथी।
नए दौर के कलाकारों की शुरुआत यहीं से हो रही है
भट्ट ने कहा कि आज मैं उदयपुर आया और उसी होटल में मुझे वो रूम मिला जिसमें हम उनको जगाने आते थे। यह संयोग है कि मैं हमारे गुरु के रूम में ठहरा हूं। आज मुझे ऐसा अहसास हुआ कि नए दौर के जो कलाकार हैं इनकी शुरुआत भी आज यहीं से हो रही है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन आने के बाद क्रांति आई है, सिनेमा का पूरा ढांचा ही बदल गया, तकनीकी बदल गई, अंदाज बदल गया है, लेकिन फिल्म, गाने वही चलते हैं जो दिल से बनते हैं और मौसम की तरह बदलते नहीं हैं। बहुत कुछ बदल गया है लेकिन इंसान का दिल वही सदियों पुराना है और हम उससे जुड़े हुए हैं।
पहले और आज की मूवी में तकनीक बदली, दिल वही है
उस दौर की फिल्में और आज की फिल्मों के सवाल पर कहा कि मेरा यह मानना है कि इंसान का दिल सदियों पुराना है, बस तकनीक बदलती रहती है। बात जब दिल से निकलती है तो वह दिल तक पहुंचती है। अन्नू के संगीत ने तहलका इसलिए मचाया है कि आज के दौर के गीतों का जो शोर है, उस शोर में भी एक खामोशी से उतरकर फिल्में बनाई हैं।
फिल्म मेरा गांव मेरा देश की चीरवा गांव में शूटिंग हुई
बतौर अस्सिटेंट डायरेक्टर भट्ट ने ‘मेरा गांव मेरा देश’ में काम किया। इस मूवी में धर्मेंद्र और आशा पारेख थे। विनोद खन्ना ने विलेन का रोल प्ले किया था। ये मूवी उदयपुर से नाथद्वारा रोड पर टनल पार करते ही स्थित चीरवा गांव में शूट की गई थी। फिल्म डायरेक्टर खोसला ने इस मूवी में अस्सिटेंट डायरेक्टर भट्ट ने काम किया और तब से वे खोसला को अपना गुरु मानते हैं। इस दौरान सभी ने मीडिया से भी बातचीत की।
अनु मलिक ने कहा- भट्ट साहब की आंखों में आंसू थे
कार्यक्रम में म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने भी अपनी बात रखी और ‘तू मेरी पूरी कहानी’ फिल्म से जुड़े कई संस्मरण सुनाए। इससे पहले मुंबई में अनु मलिक कह चुके हैं कि भट्ट साहब के साथ मेरा रिश्ता किसी पिछले जन्म का है, चाहे कोई माने या न माने, इस फिल्म के गानों के लिए उनके कॉल से ही मेरे अंदर एक अलग उत्साह और दिल की धड़कनें बढ़ गई। मैंने महसूस किया कि यह वही मौका है, जब दुनिया ने मुझे छोड़ दिया था, लेकिन भट्ट साहब ने मुझे एक लाइफलाइन दी। कहानी सुनने के बाद जब मैंने पहला गाना रिकॉर्ड किया, भट्ट साहब मेरे सामने खड़े हुए और बोले, ‘ट्रैक ऑन करो।’ मैंने अपनी आंखें बंद की। जब उन्होंने गाना सुना, तो उनकी आंखों में आंसू थे। उन्होंने मुझे गले लगाकर कहा- ऐसे ही काम करना।

फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ की मुख्य अभिनेत्री हिरण्य ओझा का उदयपुर में सम्मान किया गया।
फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ का उदयपुर कनेक्शन
अपकमिंग फिल्म ‘तू मेरी पूरी कहानी’ 26 सितंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का डायरेक्शन सुहृता दास ने किया है। वहीं, कहानी महेश भट्ट और श्वेता बोथरा ने लिखी है और म्यूजिक अनु मलिक ने दिया। इसमें मुख्य कलाकारों में हिरण्य ओझा, अर्हान पटेल शामिल हैं। इसके फिल्म निर्माता समाजसेवी और आईवीएफ विशेषज्ञ से डॉ. अजय मुर्डिया हैं। उदयपुर के पीवीआर, सेलिब्रेशन मॉल में हुए आयोजन में बॉलीवुड के दिग्गज महेश भट्ट और अनु मलिक की मौजूदगी में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रही।
फिल्म में मेल और फीमेल वर्जन के साथ 10 से ज्यादा गाने हैं। इन गानों में पापोन, राघव चैतन्य, आनंदी जोशी, विशाल मिश्रा और अनमोल मलिक जैसी सिंगरों की आवाज शामिल है। म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक ने यहां मूवी का एक गीत भी सुनाया।