गैंगस्टर लॉरेंस, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़।
पंजाब और हरियाणा का सबसे कुख्यात लॉरेंस गैंग दो फाड़ हो चुका है। अब दोनों पक्ष एक दूसरे के विरोध में हैं। बात यहां तक आ गई है कि विदेश में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस को अमेरिकी एजेंसियों का खबरी बताया है।
.
रोहित और गोल्डी बराड़ की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल की गई है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि लॉरेंस देश का सबसे बड़ा गद्दार है। वह अपने भाई अनमोल बिश्नोई को बचाने के लिए विदेशी एजेंसियों को देश की खुफिया जानकारी लीक कर रहा है।
उसने यह भी आरोप लगाया कि लॉरेंस बाहर बैठे अन्य अपराधियों की गतिविधियों की मुखबिरी करता है। साथ ही सलमान खान के नाम पर फेम ले रहा है। हालांकि, दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

रोहित-गोल्डी की कथित पोस्ट में क्या लिखा..
- हरी बॉक्सर के कहने पर गलत पोस्ट हो रहे: पोस्ट में लिखा है- मैं रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़, भाइयों मैं आपको बता दूं, ये जो हमारे खिलाफ फेसबुक पोस्ट मीडिया में चल रही है, ये (हरी बॉक्सर) शराब पीकर उस कुत्ते के कहने पर गलत पोस्ट करता है। सुबह ये हमसे माफी मांगता है। इसकी रिकॉर्डिंग है हमारे पास, जो हमने आपको भेज दी है। ये मोटरसाइकिल चोर है।
- लॉरेंस गद्दार है: पोस्ट में आगे लिखा है- उस कुत्ते (लॉरेंस बिश्नोई) की औकात नहीं हमसे लड़ने की। इससे बड़ा चोर और गद्दार तो पूरे विश्व में नहीं है। इसने देश के साथ गद्दारी की है। अमेरिका एजेंसी से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया। और अब देश की खुफिया बातें उनको बताता है। और हम जितने भी भाई बाहर बैठे हैं, उन सबकी मुखबिरी करता है।
- सलमान के नाम पर फेम लेता है: गैंगस्टरों की पोस्ट में लिखा है- सलमान खान के नाम का फेम लेता रहता है। लॉरेंस खुद हमको कहता आया है कि भाई फेम के लिए इसे मारना है और जिस चीनू बहन (आनंदपाल की बेटी) के लिए ये गलत बोल रहा है, उसे ये बहन कहता था। वह हमारी छोटी बहन है।
- हमारा नाम इसके साथ न जोड़ें: पोस्ट में लिखा है- इसे (लॉरेंस को) सनातन नाम का अर्थ भी नहीं पता। ये 9 दिन के नवरात्र करने से पहले तो मीडिया को फोन कर बताता है। ये (लॉरेंस) गद्दार और कुत्ता है। मेरा निवेदन है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो और हमारा नाम न जोड़ें। ये (लॉरेंस) अपनी पोस्ट में जो गोगी ग्रुप, काला जठेरी, काला राणा, नरेश सेतिया, टीनू हरियाणा, पवन नेहरा, सचिन भिवानी और अन्य सभी भाइयो का नाम लेता है, सबने इसके लात मार रखी है। वे हमारे भाई हैं।
गैंगस्टरों की पोस्ट..

