Bigg Boss 19 Rohan Mehra reacts to Amaal Mallik and Shehbaz lewd comments on Ashnoor Kaur | ‘अभिषेक बजाज को इस्तेमाल कर रही अश्नूर’: अमाल-शहबाज की टिप्पणी पर भड़के रोहन मेहरा, बोले- बहन के बारे में ऐसी बातें सुनकर खून खौलता है

Bigg Boss 19 Rohan Mehra reacts to Amaal Mallik and Shehbaz lewd comments on Ashnoor Kaur | ‘अभिषेक बजाज को इस्तेमाल कर रही अश्नूर’: अमाल-शहबाज की टिप्पणी पर भड़के रोहन मेहरा, बोले- बहन के बारे में ऐसी बातें सुनकर खून खौलता है


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। शो में हर दिन किसी न किसी तरह का ड्रामा और झगड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और शहबाज की अश्नूर कौर को लेकर कि गए कमेंट्स पर उनके ऑन-स्क्रीन भाई और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट रोहन मेहरा भड़क गए।

जानिए पूरा मामला क्या है?

दरअसल, बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को नोमिनेशन टास्क के लिए दो टीमों में बांटा गया। इस टास्क में कॉमेडियन प्रणीत मोरे की टीम और शहबाज की टीम को घरवालों पर कमेंट्री करनी है। जो टीम सबसे ज्यादा मनोरंजक साबित होगी, उसे नोमिनेशन से बचाया जाएगा। टास्क के दौरान शहबाज और अमाल अश्नूर पर कमेंट करते हुए दिखाई देते हैं।

अमाल कहते हैं, ये दोनों नकली प्यार वाले लोग हैं। इस लड़के को तो पता ही नहीं कि वह उसे इस्तेमाल कर रही है। शहबाज ने कहा, मैं तो तुझे इस्तेमाल कर दूंगा। अभी आगे-आगे देख, तेरे साथ क्या-क्या होता है। मेरा मन तो बस यही कह रहा है कि तुझे खा जाऊं और बाहर भेज दूं।

टास्क को सीक्रेट रूम से देख रही नेहल चुडासमा ने भी अश्नूर और अभिषेक की दोस्ती पर कमेंट किया। उन्होंने कहा, अश्नूर को निकालो घर से। उसके पास और कोई काम नहीं है, किसी की बीवी बनने के अलावा।

अब इन्हीं सब कमेंट्स पर अब रोहन मेहरा ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा, शो का एक क्लिप शेयर किया और लिखा, मेरे खून में आग सी उठ जाती है जब लोग मेरी बहन अश्नूर के बारे में ऐसी बातें करते हैं। वह बहुत समझदार, दयालु और सभी के प्रति सम्मानित हैं। लेकिन वे लोग उस सम्मान के हकदार नहीं हैं। यह एक गेम शो है, तो अश्नूर हिम्मत करो, उनका सामना करो और उन्हें उनकी जगह दिखाओ। काश मैं तुम्हारे साथ वहां होता।

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आए थे नजर

अश्नूर और रोहन ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भाई-बहन का किरदार निभाया था। तब से दोनों की असल जिंदगी में भी एक भाई-बहन जैसा रिश्ता बन गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply