3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ऐश्वर्या राय बच्चन ने करीब 50 फिल्मों में काम किया है। वो मुख्य रूप से हिंदी और तमिल फिल्मों में नजर आई हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में विभिन्न पक्षों के खिलाफ याचिका दायर की। उन्होंने कोर्ट से कहा कि उनके इमेज, पर्सनैलिटी और पहचान का बिना अनुमति इस्तेमाल रोकें, क्योंकि इससे उनके पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन हो रहा है।
मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि ऐश्वर्या राय बच्चन की पब्लिसिटी और पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए इंजंक्शन ऑर्डर पास किया जाएगा।
बता दें कि इंजंक्शन ऑर्डर कोर्ट का वो ऑर्डर होता है, जिसमें किसी को गैरकानूनी या बिना अनुमति वाला काम रोकने के लिए कहा जाता है।
लाइव लॉ के अनुसार, मामले को लेकर जस्टिस तेजस करिया ने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और लोग जो ऐश्वर्या की तस्वीरें बदलकर या उनकी पर्सनैलिटी बिना इजाजत इस्तेमाल कर रहे हैं, उन पर रोक लगाई जाएगी।
एक्ट्रेस की ओर से सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी पेश हुए। उन्होंने कहा, “उनकी (ऐश्वर्या राय बच्चन ) इमेज, पर्सनैलिटी और लाइकनेस का इस्तेमाल अन-ऑथराइज्ड लोग कर रहे हैं। सिर्फ मर्चेंडाइज बेचने के लिए ही नहीं, बल्कि पोर्नोग्राफी के कामों के लिए भी इस्तेमाल किया जा रहा है।”
सेठी ने आगे कहा, “ये चौंकाने वाला है। उनकी मोर्फ्ड पिक्चर्स इस्तेमाल की जा रही हैं। ये सब AI से जनरेटेड हैं। इंटिमेट फोटोज बनाई गईं, जो पूरी तरह फेक हैं। उनकी इमेज और पर्सोना को किसी की सेक्सुअल डिजायर पूरी करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। डिफेंडेंट मेरे क्लाइंट के नाम और फोटो से पैसा कमा रहा है।”
सेठी ने डिफेंडेंट वेबसाइट का हवाला देते हुए कहा कहा, “दूसरे डिफेंडेंट को देखें। ऐश्वर्या राय के वॉलपेपर्स, फोटो आदि। तीसरा डिफेंडेंट टी-शर्ट्स का कलेक्शन है, जिसमें उनकी तस्वीरें लगी टी-शर्ट्स बेची जा रही हैं।”
गूगल की तरफ से पेश वकील ने ‘अंदाज अपना अपना’ केस का हवाला दिया और कहा कि उस केस में लिंक दिए गए थे, जिन्हें बाद में गूगल ने हटा दिया।

ऐश्वर्या राय बच्चन आखिरी बार तमिल फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन: II’ में नजर आई थीं।
बार एंड बेंच के अनुसार, कोर्ट ने इस दौरान कहा- “आपके मामले में सिर्फ 151 URLs शामिल होंगे। आप उन्हें हटाइए। हम हर डिफेंडेंट के खिलाफ आदेश देंगे क्योंकि मांगें बड़ी हैं, लेकिन इंजंक्शन अलग-अलग दिए जाएंगे।”
‘ऐश्वर्या नेशन वेल्थ कंपनी ने लेटरहेड पर तस्वीर लगाई’
एडवोकेट संदीप सेठी ने कोर्ट को बताया कि ऐश्वर्या नेशन वेल्थ नाम की एक कंपनी ने लेटरहैड पर एक्ट्रेस की तस्वीर लगाई और उन्हें चेयरपर्सन बताया। उन्होंने कहा, “मेरे क्लाइंट को इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये पूरी तरह फ्रॉड है।”
अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 जनवरी 2026 को होगी।
बता दें कि इससे पहले मई में एक्टर जैकी श्रॉफ भी कोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनकी इमेज और वीडियो बदलकर बिना इजाजत मर्चेंडाइज बेचा जा रहा है। उस समय कोर्ट ने उनके पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स को भी सुरक्षित किया था।
साल 2023 में कोर्ट ने अनिल कपूर की इमेज, वॉयस और उनके “झकास” कैचफ्रेज का गलत इस्तेमाल रोक दिया था। वहीं, नवंबर 2022 में अमिताभ बच्चन की पर्सनैलिटी और पब्लिसिटी राइट्स की भी सुरक्षा दी गई थी।
…………..
ऐश्वर्या राय से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें
हमारा दिल आपके पास है छोड़ने वाली थीं ऐश्वर्या राय: मनाने के लिए घर पहुंचे थे अनिल कपूर, फिल्म की 25वीं सालगिरह पर एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा

फिल्म हमारा दिल आपके पास है की रिलीज के 25 साल साल पूरे हो चुके हैं। 25 साल पहले 25 अगस्त को ये फिल्म रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी। पूरी खबर यहां पढ़ें…