Salman used to cry remembering Aishwarya after the breakup in tere naam movie set, revealed sameer anjana | ऐश्वर्या की याद में रोते थे सलमान खान: तेरे नाम के सेट पर हिमेश से बार-बार सुनते थे गाना, रोकर देते थे शॉट, लिरिसिस्ट ने सुनाया किस्सा

Salman used to cry remembering Aishwarya after the breakup in tere naam movie set, revealed sameer anjana | ऐश्वर्या की याद में रोते थे सलमान खान: तेरे नाम के सेट पर हिमेश से बार-बार सुनते थे गाना, रोकर देते थे शॉट, लिरिसिस्ट ने सुनाया किस्सा


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लिरिसिस्ट समीर अनजान ने हाल ही में फिल्म तेरे नाम का गाना क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती बनने की इनसाइड स्टोरी शेयर की है। उन्होंने कहा कि जिस समय ये गाना बना ठीक उसी समय सलमान, ऐश्वर्या से हुए ब्रेकअप से उबर रहे थे। ऐसे में वो सेट पर ये गाना सुनकर ऐश्वर्या को याद कर काफी रोते थे।

समीर अनजान ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में तेरे नाम टाइटल ट्रैक पर कहा, टाइटल ट्रैक सलमान को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया था। वो लिखवाया गया था, असली जो कहानी टूटी थी उनकी ऐश्वर्या से। वो जो गाना है वो शॉट देने से पहले हिमेश रेशमिया को बुलाकर गाते थे और रोते थे। सलमान हिमेश से कहते थे कि तू आ और ये गाना मुझे सुना, क्यों किसी को वफा के बदले वफा नहीं मिलती। उन्हें लगा कि ये गाना वहां तक पहुंचना चाहिए, ये मेरा दर्द है।

शाहिद-करीना के ब्रेकअप पर भी की बात

लिरिसिस्ट समीर अनजाना ने शाहिद कपूर और करीना कपूर के ब्रेकअप के बाद सॉन्ग शूट करने में आईं दिक्कतों पर भी बात की। उन्होंने बताया कि शाहिद और करीना फिल्म मिलेंगे-मिलेंगे साथ कर रहे थे। फिल्म शूट हो गई थी, लेकिन उसका एक गाना बनना बचा था। ब्रेकअप के बाद शाहिद-करीना ने साथ में गाना शूट करने से इनकार कर दिया था, जिससे फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर परेशान हो गए थे। ऐसे में बोनी कपूर ने समीर अनजान से कहा था कि तुम ऐसा कुछ लिख दो, जिससे उन दोनों को लगे कि तुमने उन दोनों की लव स्टोरी ही लिख दी है।

ऐसे में समीर अनजान और हिमेश रेशमिया ने गाना लिखा, सब खत्म होकर भी तेरे मेरे दरमियां कुछ तो बाकी है। शाहिद ने ये गाना सुना और वो इसे करने के लिए राजी हो गए।

बता दें कि समीर अनजान हिंदी सिनेमा के पॉपुलर राइटर हैं। उन्होंने फिल्म कुछ कुछ होता है, साजन चले ससुराल, राजा हिंदुस्तानी, प्यार किया तो डरना क्या, सरफरोश, धड़कन, हर दिल जो प्यार करेगा, कभी खुशी कभी गम (सूरज हुआ मद्धम को छोड़कर), राज, बागबान जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के गाने लिखे हैं।



Source link

Leave a Reply