39 killed in stampede at actor Vijay’s rally, rajnikanth and kamal haasan saddened with lost of lives | एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 मौत: कमल हासन हुए निशब्द, रजनीकांत ने कहा- लोगों की जान जाने खबर दिल को झकझोर देती है

39 killed in stampede at actor Vijay’s rally, rajnikanth and kamal haasan saddened with lost of lives | एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 39 मौत: कमल हासन हुए निशब्द, रजनीकांत ने कहा- लोगों की जान जाने खबर दिल को झकझोर देती है


37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शनिवार को साउथ सुपरस्टार विजय की रैली में भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 39 लोगों की मौत हो गई। तमिलनाडु के करूर में हुए इस बड़े हादसे की खबर मिलने के बाद साउथ एक्टर कमल हासन ने भी भावुक होकर हादसे पर शोक व्यक्त किया है।

कमल हासन ने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से लिखा है, ‘मेरा दिल कांप उठा है। करूर से आ रही खबरें झकझोर देने वाली और दुखद हैं। भीड़ में फंसकर अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।’

आगे कमल हासन लिखते हैं, ‘मैं तमिलनाडु सरकार से आग्रह करता हूं कि भीड़ से बचाए गए लोगों को उचित उपचार मिले और प्रभावित लोगों को उचित राहत प्रदान की जाए।’

रजनीकांत ने भी जताया शोक

थलाइवा रजनीकांत ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए लिखा है, ‘करूर में हुई घटना में निर्दोष लोगों की जान जाने की खबर दिल को झकझोर देती है और गहरा दुख पहुंचाती है। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई, उनके परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’

भगदड़ में हुई 39 लोगों की मौत

साउथ एक्टर तमिलनाडु के करूर में हुई रैली में पहुंचे थे, जहां भगदड़ मचने से 39 लोग मारे गए। तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक, विजय की रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। लेकिन, 1 लाख 20 हजार स्क्वायर फीट एरिया में 50 हजार से ज्यादा लोग जमा हो गए। इस दौरान एक्टर 6 घंटे की देरी से पहुंचे। विजय को बताया गया कि 9 साल की एक बच्ची गुम गई थी। उन्होंने मंच से उसे तलाशने की अपील की, जिसके बाद वहां भगदड़ के हालात बन गए।

हादसे के बाद एक्टर विजय करूर से सीधे त्रिची हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से चेन्नई रवाना हो गए। कई लोगों की मौत की खबर सामने आने के बाद विजय ने X पर लिखा- ‘मेरा दिल टूट गया है। मैं बहुत दर्द और दुःख महसूस कर रहा हूं। मैं करूर में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।’

तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने रात को ही हाईलेवल मीटिंग ली और देर रात को ही करूर पहुचें। स्टालिन ने हॉस्पिटल जाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मुलाकात की है। उधर, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है। वहीं, घटना के बाद विजय घायलों से नहीं मिले। वे चार्टर्ड फ्लाइट से सीधे चेन्नई चले गए।



Source link

Leave a Reply