करुण नायर का करियर खत्म! अब नहीं होगी वापसी; दिग्गज ने भविष्यवाणी करके चौंकाया

करुण नायर का करियर खत्म! अब नहीं होगी वापसी; दिग्गज ने भविष्यवाणी करके चौंकाया


भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी करके बताया है कि करुण नायर अब शायद ही कभी टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया A टीम जल्द भारत का दौरा करने वाली है, जहां 2 अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के स्क्वाड में नायर को जगह नहीं मिली है. करुण नायर वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 7 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, लेकिन इंग्लैंड टूर पर सिर्फ 205 रन बना पाए थे. आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि अब शायद चयनकर्ताओं ने नायर के बजाय दूसरे विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से कहा कि करुण नायर की इच्छा अनुसार उन्हें दूसरा मौका मिला था. वो फिट थे और उपलब्ध भी थे, फिर भी उन्हें इंडिया A स्क्वाड में नहीं चुना गया.

आकाश चोपड़ा ने कहा, “दुर्भाग्यवश, अब ऐसा लगता है जैसे करुण नायर आगे टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे. ऐसा नहीं है कि वो अनुपलब्ध थे. वो फिट हैं, फिर भी उनका चयन नहीं हुआ. ऐसा प्रतीत होता है जैसे चयनकर्ताओं ने नायर के बजाय अन्य खिलाड़ियों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.

इंग्लैंड में फ्लॉप रहे करुण नायर

इंग्लैंड टूर पर करुण नायर को नंबर-3 पर मौका दिया गया, साथ ही उन्होंने नंबर-5 और छठे क्रम पर भी बैटिंग की. पूरे इंग्लैंड टूर पर उन्होंने 8 पारियों में सिर्फ 25.63 के औसत से 205 रन बनाए. वो आठ पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए. वो अच्छा प्रदर्शन कर परमानेंट तीसरा क्रम अपने नाम कर सकते थे, लेकिन नाकामयाब रहे.

श्रेयस अय्यर पर भी बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर को इंडिया A का कप्तान क्यों बयाना गया है? आकाश चोपड़ा ने इस बात पर भी जोर देकर कहा कि भारतीय टीम में अब भी तीसरा और छठा क्रम खाली पड़ा है. चोपड़ा ने कहा कि साई सुदर्शन और अभिमन्यू ईश्वरन अभी टीम में हैं, लेकिन करुण नायर नहीं हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर को उम्मीद थी कि नायर को वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में मौका दिया जाएगा, लेकिन अब इसकी उम्मीद कम हैं.

यह भी पढ़ें:

Most Maiden Overs In ODI: वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले 7 गेंदबाज, लिस्ट में एक भारतीय शामिल



Source link

Leave a Reply