BCCI की टीम की गजब प्लानिंग, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA भी फेल; मैच फिक्सिंग के आरोपी को ऐसे फंसाया

BCCI की टीम की गजब प्लानिंग, अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA भी फेल; मैच फिक्सिंग के आरोपी को ऐसे फंसाया


क्रिकेट का खेल एक बार फिर शर्मसार होते-होते बच गया है. यूपी टी20 लीग में मैच फिक्सिंग (Match Fixing in UP T20 League) का मामला सामने आया है. बता दें कि 6 सितंबर को काशी रुद्राज और मेरठ मेवरिक्स के बीच फाइनल (UP T20 League Final) मैच खेला जाना है. उससे पहले लखनऊ पुलिस ने FIR दर्ज की है, जिसके तहत एक टीम के मैनेजर को मैच फिक्स करने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई थी.

मैच फिक्सिंग के लिए 1 करोड़ रुपये

दर्ज शिकायत के मुताबिक 31 अगस्त को काशी रुद्राज के मैनेजर अर्जुन चौहान को इंस्टाग्राम पर ‘@vipss_nakrani’ यूजर आईडी से एक मैसेज भेजा गया. मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को बड़े स्तर का बुकी बताया और अर्जुन को मैच फिक्स करने के लिए 1 करोड़ रुपये की रकम ऑफर की. इसके साथ-साथ 50 लाख रूपये अलग से देने की बात भी कही.

ऑफर को स्वीकार करने के बजाय अर्जुन चौहान ने तुरंत BCCI की एंटी करप्शन यूनिट (ACU) को आगाह कर दिया. ACU ने अर्जुन चौहान के जरिए बातचीत जारी रखते हुए एक जाल बुना. इसी बातचीत के दौरान खुद को बुकी बताने वाले व्यक्ति ने अपना व्हाट्सएप नंबर शेयर किया. उसने कैश या फिर यूएस डॉलर्स में तुरंत पेमेंट करने का वादा किया. उसने यह भी कहा कि मैच के बाद खिलाड़ियों को उनका हिस्सा देने के लिए वो और उसके साथी मैदान पर मौजूद रहेंगे. ACU ने इसे सबूत के तौर पर लखनऊ पुलिस को सौंप दिया.

लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक डीसीपी निपुण अगरवाल ने बताया कि बेईमानी, गैरकानूनी सट्टेबाजी और अन्य साइबर क्राइम कानूनों के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. यह भी बताया गया कि आरोपी हो सकता है कि अन्य लोगों के साथ भी जुड़ा हुआ हो, जिन्होंने टूर्नामेंट में पहले भी मैच फिक्स करने का प्रयास किया था.

यूपी टी20 लीग का आगाज 17 अगस्त को हुआ था और अब 6 सितंबर को मेरठ मेवरिक्स और काशी रुद्राज के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप में कौन होगा टीम इंडिया का जर्सी स्पॉन्सर? क्या BCCI को मिल गया है Dream11 का रिप्लेसमेंट



Source link

Leave a Reply