Panchkula Sushil and Anand Won Bronze Medals Real Estate Business and Industrialist duo, Picalball Started Stay Fit Haryana | पंचकूला के सुशील और आनंद ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: फिट रहने के लिए शुरू किया था पिकलबॉल, घर लौटने पर हुआ स्वागत – Panchkula News

Panchkula Sushil and Anand Won Bronze Medals Real Estate Business and Industrialist duo, Picalball Started Stay Fit Haryana | पंचकूला के सुशील और आनंद ने जीता ब्रॉन्ज मेडल: फिट रहने के लिए शुरू किया था पिकलबॉल, घर लौटने पर हुआ स्वागत – Panchkula News


सुशील जिंदल व आंनद गुप्ता की जोड़ी।

जम्मू में हुए पिकलबॉल के नेशनल गेम्स में ब्रॉन्ज मैडल जीतने वाले सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता का सोमवार को पंचकूला पहुंचने पर स्वागत किया गया। इनकी जोड़ी ने 50-प्लस कैटेगरी के डबल्स के मुकाबले में कड़ा मुकाबला करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

.

ऑल इंडिया पिकलबॉल एसोसिएशन द्वारा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक जम्मू में नेशनल खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे भारत से 24 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर मेडल जीतने वाले पिकलबॉल खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इससे पूर्व चंडीगढ़ में हुई पिकलबॉल की स्टेट चैंपियनशिप में भी सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता ने मेडल जीते थे।

जम्मू में जीत के बाद सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता।

जम्मू में जीत के बाद सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता।

4 टीमों को हराया

जम्मू में हुई तीन दिवसीय नेशनल चैंपियनशिप में सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता ने 50+ वर्ष की आयु कैटेगरी में हिस्सा लिया और एक के बाद एक चार विरोधी टीमों को हराया। बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इनकी जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।

सेमीफाइनल में हुए कड़े मुकाबले में इनकी टीम मात्र एक अंक से हार गई, लेकिन इनको हराने वाली टीम गोल्ड मेडल हासिल करने में कामयाब रही। ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले में सुशील-आनंद की जोड़ी विजेता रही और मेडल अपनी झोली में डालने में सफल हुई।

पंचकूला में अपने घरेलू मैदान पर खुशी मनाते हुए सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता।

पंचकूला में अपने घरेलू मैदान पर खुशी मनाते हुए सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता।

ट्रॉफी के साथ सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता की जोड़ी।

ट्रॉफी के साथ सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता की जोड़ी।

फिट रहने के लिए शुरू किया पिकलबॉल

फिट रहने के लिए रियल एस्टेट कारोबारी सुशील जिंदल व इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद गुप्ता ने करीब 3 साल पहले पिकलबॉल खेलना शुरू किया। उसके बाद उन्हें मास्टर्स खेलों की जानकारी मिली तो उन्होंने गेम्स में हिस्सा लेना शुरू कर दिया।

रियल एस्टेट कारोबारी सुशील जिंदल पंचकूला की सनसिटी सेक्टर 20 में रहते हैं। उनके दो बेटे हैं, जिसमें एक कनाडा का सिटिजन है तो दूसरा पंचकूला में इनके कारोबार को आगे बढ़ा रहा है। वहीं इंडस्ट्रियलिस्ट आनंद गुप्ता सेक्टर 12ए में रहते हैं। इनकी एक बेटी है, जो इंजीनियर है।

घर पर बनाया कोर्ट

पिकलबॉल का ऐसा जुनून सुशील जिंदल और आनंद गुप्ता की जोड़ी पर छाया कि इन्होंने बैडमिंटन कोर्ट अपने घर पर ही बना डाला। हर रोज कोर्ट पर दोनों की जोड़ी सुबह-शाम करीब 2-2 घंटे पसीना बहाती है। अब इनके साथ दूसरे लोग भी जुड़ना शुरू हो गए हैं।



Source link

Leave a Reply