Bobby Deol perform Ravana dahan at Red Fort grounds Old Delhi Ramlila | राम बनकर रावण का वध करेंगे बॉबी देओल: दिल्ली की ऐतिहासिक रामलीला में होंगे शामिल; हाल ही में बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आए नजर

Bobby Deol perform Ravana dahan at Red Fort grounds Old Delhi Ramlila | राम बनकर रावण का वध करेंगे बॉबी देओल: दिल्ली की ऐतिहासिक रामलीला में होंगे शामिल; हाल ही में बैड्स ऑफ बॉलीवुड में आए नजर


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर हर साल राजधानी दिल्ली में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस बार एक्टर बॉबी देओल राम बनकर रावण का दहन करेंगे।

इस दौरान बॉबी देओल ने कहा, दिल्ली के लालकिला मैदान में होने वाली भव्य रामलीला में इस बार मैं आ रहा हूं। तो दशहरे पर मिलते हैं।

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि जब बॉबी देओल को दशहरे पर रावण वध करने का आमंत्रण दिया गया तो उन्होंने इसे पूरे उत्साह के साथ स्वीकार कर लिया। समिति का मानना है कि बॉबी देओल का इस ऐतिहासिक मंच पर आना रामलीला को और भी भव्य और यादगार बना देगा। दशहरे की इस संध्या को देखने के लिए राजधानी समेत देशभर से लाखों दर्शक लाल किले पर जुटते हैं। इस बार बॉबी देओल की मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा और बढ़ने वाली है।

हर साल होती है भव्य रामलीला

लालकिले में लव कुश रामलीला देश की सबसे आइकॉनिक रामलीलाओं में से एक है, जिसमें पौराणिक कथाओं और आधुनिक तमाशे का मिश्रण होता है। इसे देखने के लिए दिल्ली और उसके बाहर से लोग आते हैं।

एनिमल से हुआ एक्टर का कमबैक

वैसे तो बॉबी देओल ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन एनिमल उनके करियर की पहली सुपरहिट फिल्म रही। इस फिल्म से एक्टर को न सिर्फ विलेन के किरदार में एक नई पहचान मिली बल्कि उनका कमबैक भी हो गया। इसके बाद उन्होंने कंगुआ और हरि हर वीरा मल्लू जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में बॉबी देओल वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply