BCCI ने टीम इंडिया को दी 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी, एशिया कप में ट्रॉफी लिए बिना ही भारत ने मनाया जीत का जश्न

BCCI ने टीम इंडिया को दी 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी, एशिया कप में ट्रॉफी लिए बिना ही भारत ने मनाया जीत का जश्न



BCCI Prize Money To Team India: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप फाइनल (IND vs PAK Final) में खूब रोमांच देखने को मिला. टीम इंडिया ने 5 विकेट से पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का टाइटल (Asia Cup 2025 Winner) हासिल किया. फाइनल के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में टीम इंडिया ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया. लेकिन भारतीय टीम को फिर भी प्राइज मनी मिली. टीम इंडिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 21 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर दिए हैं.

BCCI ने दिया 21 करोड़ रुपये का शगुन

भारतीय टीम ने पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से न तो ट्रॉफी ली और न ही टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने विनिंग मेडल लिया. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए अलग से प्राइज मनी अनाउंस की है. टीम इंडिया के एशिया कप टाइटल जीतने के तुरंत बाद ही बीसीसीआई के सोशल मीडिया हैंडल से एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों और स्टाफ मेंबर्स के लिए 21 करोड़ रुपये की प्राइज मनी का ऐलान किया गया.

ट्रॉफी के बिना ही मनाया जीत का जश्न

भारतीय खिलाड़ियों ने एशिया कप 2025 में बिना कोई मैच हारे टूर्नामेंट जीत लिया. टीम इंडिया के इस खेल का इनाम बीसीसीआई ने दिया है. वहीं भारतीय खिलाड़ियों ने भी ट्रॉफी नहीं ली, लेकिन टीम इंडिया के जश्न में कोई कमी नहीं रही. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ सभी खिलाड़ियों ने हाथ में ट्रॉफी लेने की एक्टिंग की और हाथ हवा में ऊपर करते हुए जीत का जश्न मनाया. भारतीय कप्तान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीम के सेलिब्रेशन की फोटो भी शेयर की हैं, जिसमें एक ट्रॉफी के फोटो को अलग से एडिट किया गया है.

यह भी पढ़ें

IND VS PAK: किसने कहा था टीम इंडिया से नकवी के हाथों न लें ट्रॉफी, सूर्यकुमार यादव का बड़ा खुलासा, बताया कब लिया गया फैसला





Source link

Leave a Reply