The Khan family attended Shura Khan’s baby shower. | अरबाज-शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचा खान परिवार: येलो आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा कपल, भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान

The Khan family attended Shura Khan’s baby shower. | अरबाज-शूरा खान के बेबी शावर में पहुंचा खान परिवार: येलो आउटफिट में ट्विनिंग करता दिखा कपल, भारी सिक्योरिटी में पहुंचे सलमान खान


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अरबाज खान और शूरा खान जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ही अपने पहले बच्चे के स्वागत की तैयारी में लगे हैं। सोमवार को कपल ने मुंबई में बेबी शावर सेरेमनी होस्ट किया, जिसमें पूरा खान परिवार शामिल होते नजर आया। इसके अलावा टीवी इंडस्ट्री के भी कई चेहरों ने भी फंक्शन में शिरकत की।

बेबी शावर फंक्शन के लिए कपल ट्विनिंग आउटफिट में नजर आया। सेरेमनी के लिए शूरा पीले रंग के फ्रिल गाउन में नजर आईं, जबकि अरबाज भी पीले रंग के कुर्ते में उनके साथ नजर आए।

इस फंक्शन में सलमान खान ने भी शिरकत की। सलमान ब्लू डेनिम, ब्लैक हाफ शर्ट के साथ सनग्लास में नजर आए। एक्टर बेबी शॉवर के लिए हैवी सिक्योरिटी में पहुंचे थे।

सलमान खान की खास दोस्त यूलिया वंतूर भी इस खास मौके पर नजर आईं। यूलिया ने सलमान की मां सलमा खान, भाई सोहेल और बहन अलवीरा के साथ पैपराजी को पोज देते दिखीं।

अलवीरा खान और अतुल अग्निहोत्री के बेटे अयान अग्निहोत्री और बेटी एलीजा भी बेबी शावर का हिस्सा बनीं। अलीजा ने ऑफ वाइट रंग की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनी थी।

फंक्शन में अर्पिता खान और अलवीरा खान भी शामिल हुईं। अरबाज के बड़े बेटे, अरहान खान भी मौजूद थे। अरहान सेरेमनी में यूनिक टीशर्ट पहन कर पहुंचे थे।

सोहेल खान के बड़े बेटे निर्वान खान भी बेबी शावर में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने येलो टी शर्ट और ब्लू डेनिम पहना हुआ था।

हाल में मां बनी एक्ट्रेस गौहर खान भी पति जैन दरबार के साथ फंक्शन का हिस्सा बनीं। एक्ट्रेस ने वाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी।

शूरा खान के बेबी शावर में टीवी कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता भी पहुंचे थे। कपल ने कैजुअल आउटफिट कैरी किया था।

टीवी एक्ट्रेस बेबी पिंक कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में फंक्शन में शामिल हुईं।

बता दें कि अरबाज खान और शूरा खान साल 2023 में एक निजी शादी समारोह में शादी के बंधन में बंध थे। अरबाज ने इसी साल जून में शूरा के प्रेग्नेंसी की खबर की पुष्टि की थी। यह कपल का पहला बच्चा होगा।

दोबारा पिता बनने के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने ईटाइम्स को बताया, ‘यह मेरे लिए फिर से एक नया एहसास है। मैं उत्साहित हूं। मैं खुश हूं और मैं इसका इंतजार कर रहा हूं। यह मुझे खुशी और जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रहा है। मुझे यह पसंद आ रहा है।’ अरबाज़ खान की पहली शादी अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा से हुई थी। 20 साल की शादी के बाद 2019 में उनका तलाक हो गया था। उनका 22 साल का बेटा अरहान है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply