स्पोर्ट्स डेस्क3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

80 के दशक के शुरुआती सालों में भारत और पाकिस्तान में दो खेल लोकप्रियता के मामले में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। एक हॉकी और दूसरा क्रिकेट।
हॉकी में उस समय तीन बड़े टूर्नामेंट थे, जिनमें दोनों देशों की टीमें आपस में खेलती थी। वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप, लेकिन क्रिकेट में सिर्फ वर्ल्ड कप था और उसमें भी भारत-पाकिस्तान मैच नहीं हो पाते थे।
इस बीच 1983 में एशियन क्रिकेट काउंसिल का गठन होता है। इसका मकसद एशियन क्रिकेट टीमों खासकर भारत और पाकिस्तान के बीच ज्यादा मुकाबले के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करना था। काउंसिल ने 1984 से नया टूर्नामेंट शुरू करने का फैसला किया, जिसे नाम दिया गया एशिया कप।
1984 से अब तक 16 बार एशिया कप का आयोजन हो चुका है। 9 सितंबर से इसका 17वां संस्करण शुरू होगा। इस बार टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में होना है।
6 सवालों के जवाब में जानिए एशिया कप से जुड़ी हर जरूरी जानकारी
पहला सवाल- यह टूर्नामेंट कभी वनडे तो कभी टी-20 फॉर्मेट में क्यों खेला जाता है? एशिया कप हर दो साल में एक बार होने वाला टूर्नामेंट है। 1984 से 2014 तक पहले 12 एशिया कप का आयोजन वनडे फॉर्मेट में हुआ। इसके बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल ने तय किया कि इस टूर्नामेंट का इस्तेमाल आगे होने वाले वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए किया जाए। फैसला हुआ कि इसका फॉर्मेट वर्ल्ड कप के आधार पर तय होगा। अगर अगला वर्ल्ड कप वनडे फॉर्मेट में है, तो एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में होगा। इसी तरह अगर अगला वर्ल्ड कप टी-20 में है, तो एशिया कप भी टी-20 में होगा।
2016 और 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में हुआ। इसी तरह 2018 और 2023 में वनडे वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप वनडे फॉर्मेट में हुआ।

दूसरा सवाल- सबसे कामयाब टीम कौन सी है? किसने सबसे ज्यादा बार यह टूर्नामेंट जीता और किसने सबसे ज्यादा मैच जीते? सबसे ज्यादा एशिया कप जीतने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम है। भारत ने अब तक हुए 16 में से 15 एशिया कप में हिस्सा लिया है और 8 बार खिताब जीता है। भारत 7 बार वनडे फॉर्मेट में और 1 बार टी-20 फॉर्मेट में यह टूर्नामेंट जीत चुका है। श्रीलंका 6 खिताब (5 वनडे+1 टी-20) के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान दो बार (दोनों वनडे) चैंपियन बना है।

एशिया कप में ओवरऑल सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है। श्रीलंका ने एशिया कप में टोटल 44 मैच जीते हैं। उसने वनडे फॉर्मेट में 38 और टी-20 फॉर्मेट में 6 मैच जीते। भारत दूसरे नंबर पर है। भारत ने टोटल 43 मैच जीते हैं। वनडे में 35 और टी-20 में 8 जीत भारत के नाम रही है।

तीसरा सवाल- एशिया कप के सबसे कामयाब बल्लेबाज और गेंदबाज कौन रहे हैं? दोनों फॉर्मेट मिलाकर अब तक हुए 16 एशिया कप के टॉप बैटर श्रीलंका के सनथ जयसूर्या रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 25 मैचों में 1220 रन बनाए हैं। भारत के रोहित शर्मा (37 मैचों में 1210 रन) दूसरे और भारत के ही विराट कोहली (26 मैचों में 1171 रन) तीसरे नंबर पर हैं।
दोनों फॉर्मेट मिलाकर गेंदबाजों में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा पहले (15 मैच, 33 विकेट), श्रीलंका के ही मुथैया मुरलीधरन (24 मैचों में 30 विकेट) दूसरे और भारत के रवींद्र जडेजा (26 मैचों में 29 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं।
दोनों फॉर्मेट के एशिया कप की अलग-अलग बात करें तो वनडे एशिया कप के टॉप बैटर सनथ जयसूर्या (25 मैच, 1220 रन) और टॉप बॉलर मुथैया मुरलीधरन (24 मैच, 30 विकेट) रहे हैं।
टी-20 एशिया कप के टॉप बैटर विराट कोहली (10 मैच, 429 रन) और टॉप बॉलर भुवनेश्वर कुमार (6 मैच, 13 विकेट) रहे हैं।


चौथा सवालः क्या एशिया कप कभी विवादों में भी रहा है? अगर हां तो क्या रहे हैं ये विवाद? एशिया कप अपने आयोजन को लेकर कई बार विवादों में रहा है। पहला विवाद 1986 में हुआ। तब भारत और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते अच्छे नहीं थे। टूर्नामेंट श्रीलंका में हुआ और भारत ने उसका बायकॉट कर दिया।
दूसरा विवाद 1990 के एशिया कप में हुआ। तब भारत-पाकिस्तान संबंध अच्छे नहीं थे। टूर्नामेंट भारत में हुआ था और पाकिस्तान ने इसका बायकॉट किया था।
हाल के वर्षों में भी भारत-पाकिस्तान खराब संबंधों का असर एशिया कप पर पड़ा है। भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती और अब पाकिस्तान ने भी भारत में खेलने से मना कर दिया है। लिहाजा अगर भारत या पाकिस्तान होस्ट होते भी हैं तो टूर्नामेंट किसी तीसरे देश में खेला जाता है। इस बार ही होस्ट भारत है, लेकिन टूर्नामेंट UAE में खेला जाएगा।
पांचवां सवालः इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच कितने मैच हो सकते हैं? एशिया कप में इस बार भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले खेले जा सकते हैं। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। आगे के 2 मुकाबले दोनों टीमों की जीत-हार पर निर्भर करेंगे। भारत-पाकिस्तान के लीग मैच जीतने की स्थिति में दोनों टीमें सुपर-4 राउंड में 21 सितंबर को आमने-सामने होंगी। फिर दोनों के फाइनल में पहुंचने पर भारत-पाकिस्तान की तीसरी भिड़ंत 28 सितंबर को होगी।


छठा सवाल: इस बार यह टूर्नामेंट किस टीवी चैनल और किस OTT प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं? इस बार एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा। साथ ही सोनी लिव OTT प्लेटफॉर्म पर भी इसके मैच देखे जा सकते हैं। दैनिक भास्कर डिजिटल पर भी आप टूर्नामेंट के हर मैच के लाइव अपडेट्स हासिल कर सकते हैं।