Pakistan Bowler Usman Khan Shinwari Retirement | Cricket News | पाकिस्तानी पेसर उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: 2019 में खेला था आखिरी मुकाबला, तीनों फॉर्मेट में 34 मैच खेले

Pakistan Bowler Usman Khan Shinwari Retirement | Cricket News | पाकिस्तानी पेसर उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया: 2019 में खेला था आखिरी मुकाबला, तीनों फॉर्मेट में 34 मैच खेले


स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
उस्मान शिनवारी ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। - Dainik Bhaskar

उस्मान शिनवारी ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में खेला था। उस्मान ने करियर में तीनों फॉर्मेट में 34 मैच खेले।

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने बाद में श्रीलंका के खिलाफ ही अपना वनडे और टेस्ट डेब्यू किया।

17 वनडे, 16 टी-20 खेले उस्मान ने 17 वनडे और 16 टी-20 मुकाबले खेले। उन्होंने 2019 में श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेला। उस्मान 2018 में एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा थे।

उनके करियर का बेस्ट परफॉर्मेंस श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में आया था। उन्होंने 2017 में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम पर 34 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इसके बाद 2019 में कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम पर 51 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

4 साल पहले टेस्ट को कहा था अलविदा उस्मान ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। उस्मान ने तब एक्स पर लिखा था कि उन्होंने पीठ की चोट से फिर से वापसी की है और अब वह बिल्कुल फिट हैं, लेकिन डॉक्टरों और फिजियो की सलाह के अनुसार उन्हें भविष्य में ऐसी चोटों से बचने और अपने क्रिकेट करियर को लम्बा खींचने के लिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना होगा।

———————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत का पहला टूर्नामेंट:एशिया कप में गिल निभाएंगे विराट का रोल​​​​​​​

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग का एक बड़ा अध्याय बंद हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया उनके बिना मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पर कोहली की जगह रन बनाने का दबाव होगा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित की कप्तानी का वारिस माना जाएगा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जिम्मेदारी उठानी होगी।​​​​​​​ पढ़े पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply