शेयर बाजार में सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को धीमी शुरुआत हुई, लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा एमपीसी बैठक के नतीजों का गवर्नर संजय मल्होत्रा ने जैसे ही ऐलान किया, तो इसके तुरंत बाद बाजार की चाल बदल गई और सेंसेक्स-निफ्टी रॉकेट की तरह भागने लगे. Sensex जहां 650 अंक उछल गया, तो Nifty ने 180 अंक की छलांग लगा दी. यहां बता दें कि केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन इंडियन इकोनॉमी से लेकर महंगाई और भारतीय करेंसी रुपया को लेकर ऐसी बात कही कि बाजार जोश से भर गया. कारोबार के दौरान टाटा मोटर्स से लेकर कोटक महिंद्रा बैंक तक के शेयर भागते हुए नजर आए.
—- समाप्त —-