Akshay Kumar Reveals Daughter Horror in Online Game She Was Asked for Nude Pics | अक्षय कुमार की बेटी से न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं: ऑनलाइन गेम खेलते वक्त मैसेज आया था, एक्टर ने महाराष्ट्र सीएम की मौजूदगी में बताई घटना

Akshay Kumar Reveals Daughter Horror in Online Game She Was Asked for Nude Pics | अक्षय कुमार की बेटी से न्यूड तस्वीरें मांगी गई थीं: ऑनलाइन गेम खेलते वक्त मैसेज आया था, एक्टर ने महाराष्ट्र सीएम की मौजूदगी में बताई घटना


23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
अक्षय कुमार शुक्रवार को मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। - Dainik Bhaskar

अक्षय कुमार शुक्रवार को मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे।

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि ऑनलाइन गेम खेलते वक्त उनकी 13 साल की बेटी से न्यूड फोटोज मांगी गई थी।

दरअसल, 3 अक्टूबर को मुंबई पुलिस के ‘साइबर अवेयरनेस मंथ 2025’ के उद्घाटन कार्यक्रम में अक्षय कुमार पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

एक्टर ने कहा-

QuoteImage

मैं आप सभी को एक छोटी-सी घटना बताना चाहता हूं, जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर हुई थी। मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ ऐसे वीडियो गेम्स होते हैं जिन्हें आप किसी के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं। उस समय वह एक अनजान व्यक्ति के साथ खेल रही थी। जब आप गेम खेलते हैं, तो वहां से कभी-कभी मैसेज आने लगते हैं। एक मैसेज आया तुम लड़का हो या लड़की? मेरी बेटी ने जवाब दिया लड़की। उसके बाद उस व्यक्ति ने मैसेज भेजा कि क्या तुम अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकती हो? उसने तुरंत गेम बंद कर दिया और जाकर अपनी मां ट्विंकल को बताया। यहीं से चीजें शुरू होती हैं। यह भी साइबर क्राइम का हिस्सा है।

QuoteImage

मुंबई पुलिस के साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में पत्रिका का भी विमोचन हुआ।

मुंबई पुलिस के साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में पत्रिका का भी विमोचन हुआ।

अक्षय कुमार ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से कहा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए हर हफ्ते एक ‘साइबर पीरियड’ होना चाहिए, जिसमें उन्हें इस बारे में समझाया जाए।

अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे बेटा आरव और बेटी नितारा हैं।

अक्षय कुमार की बेटी नितारा 13 साल की हैं। एक्टर अक्सर मीडिया की नजरों से अपनी बेटी को सुरक्षित रखते हैं। हालांकि, वे कभी-कभार सोशल मीडिया पर बेटी के साथ फोटोज भी शेयर करते हैं, लेकिन ज्यादातर तस्वीरों में नितारा का चेहरा छुपा होता है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ज़ुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ज़ुल्मी और इंटरनेशनल खिलाड़ी जैसी फिल्मों में काम किया है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 17 जनवरी 2001 को हुई थी। टीवी शो ‘यारों की बारात’ में अक्षय कुमार ने बताया था कि उनकी पहली मुलाकात ट्विंकल खन्ना से फिल्मफेयर के फोटोशूट के दौरान हुई थी। इसके बाद वे फिल्म ‘जुल्मी’ की शूटिंग के दौरान मिले, जहां से उनका अफेयर शुरू हुआ। करीब ढाई साल बाद अक्षय ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया।

वहीं, अपने रिश्ते को लेकर ट्विंकल खन्ना ने कई इंटरव्यू में बताया है कि यह रिश्ता शुरू में सिर्फ 15 दिन का फ्लिंग था। वे एक लंबे रिश्ते से बाहर आई थीं और शूटिंग के दौरान बोर हो रही थीं। उस वक्त उन्होंने सोचा कि अक्षय के साथ वक्त बिताना अच्छा रहेगा। ट्विंकल ने मजाक में कहा भी था – “वो छह फीट लंबे चॉकलेट आइसक्रीम जैसे थे, और मैंने तय किया कि 15 दिन तक ही रिश्ता चलेगा।” लेकिन धीरे-धीरे यह रिश्ता गहराता चला गया।

राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम ‘गुफ्तगू’ को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी शादी राजेश खन्ना की बेटी से होगी। मैं तो उनके ऑफिस में काम की तलाश में अपनी फोटो लेकर जाया करता था। उस समय वे कहते थे- ‘ठीक है बेटा, बाद में आना, मैं अभी फिल्म बना रहा हूं।’

जॉली एलएलबी 3 में दिखे थे अक्षय

साल 2025 में अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2, ‘हाउसफुल 5’ और ‘जॉली एलएलबी 3’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में ‘वेलकम 3’ और ‘भूत बंगला’ शामिल हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply