Actor Priyanshu alias Babu Ravi Singh Chhetri murder | अमिताभ के साथ ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर की हत्या: दोस्त ने तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार

Actor Priyanshu alias Babu Ravi Singh Chhetri murder | अमिताभ के साथ ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर की हत्या: दोस्त ने तारों से बांधकर गला रेता, चेहरा पत्थर से कुचला, आरोपी गिरफ्तार


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘झुंड’ में नजर आए एक्टर प्रियांशु उर्फ बाबू रवि सिंह छेत्री की बेरहमी से हत्या कर दी गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नागपुर के जरीपटका इलाके में प्रियांशु और उनके दोस्त ध्रुव लाल बहादुर साहू शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई, जो झगड़े में बदल गई।

इसके बाद आरोपी ने प्रियांशु को तारों से बांधा, धारदार हथियार से गला रेता और चेहरा पत्थर से कुचल दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रियांशु को अर्धनग्न हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

21 वर्षीय प्रियांशु ने 2022 में अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘झुंड’ में काम किया था और इसी फिल्म से उन्हें पहचान मिली थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply