अहमदाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सेंचुरी लगाने के बाद ध्रुव जुरेल ने अपने बल्ले को आर्मी जवान की राइफल की तरह बनाकर सैल्यूट किया।
अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने वेस्टइंडीज पर पूरी तरह से दबदबा बना लिया है। केएल राहुल (100 रन), ध्रुव जुरेल (125 रन) और रवींद्र जडेजा (104 नाबाद) के शतकों की बदौलत भारत ने स्टंप्स तक 5 विकेट पर 448 रन बनाकर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरे दिन के बाद भारतीय प्लेयर्स ध्रुव जुरेल और वेस्टइंडीज के कोचिंग स्टाफ ने अपनी-अपनी बात रखी।
जुरेल का पहला टेस्ट शतक, भारतीय सेना को समर्पित किया विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना पहला टेस्ट शतक भारतीय सेना को समर्पित किया। उनके पिता कारगिल युद्ध के पूर्व सैनिक रहे हैं। जुरेल ने बताया कि अर्धशतक के बाद का सैल्यूट उनके पिता के लिए था, लेकिन शतक के बाद का सैल्यूट पूरी भारतीय सेना के लिए था।
उन्होंने कहा, जो हम मैदान पर करते हैं और जो इंडियन आर्मी युद्ध के मैदान पर करती हैं, उसकी तुलना नहीं की जा सकती। मैं हमेशा उनका सम्मान करूंगा। वे अपना यह प्रदर्शन उन सभी को समर्पित करना चाहते हैं, जो देश की सेवा करते हैं।

घर पर शतक लगाने के लिए कड़ी मेहनत की- राहुल केएल राहुल ने अपने करियर का 11वां टेस्ट शतक लगाया। भारत में राहुल ने 2016 के बाद सेंचुरी लगाई। उन्होंने कहा कि घर पर कम शतक लगाने की कमी को दूर करने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है।
राहुल ने बताया कि पिछले एक साल में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की लय बनाए रखने पर बहुत काम किया है। जब पिच पर स्पिनर खेल रहे हों और फील्ड फैली हो, तो चौके-छक्के आसानी से नहीं मिलते, इसलिए सिंगल और डबल रन लेकर स्कोर बनाने की आदत डालनी पड़ी, जिसका वे अब आनंद लेते हैं।

बेटी के लिए सेलिब्रेट किया राहुल से जब उनके सीटी सेलिब्रेशन के बार में पूछा गया। तब वे बोले कि शतक के बाद सीटी बजाकर जश्न मनाना उनकी बेटी के लिए समर्पित था। राहुल की बेटी इवारा का जन्म इसी साल 24 मार्च को हुआ था।

केएल राहुल शतक लगाने के बाद सीटी मारकर सेलिब्रेट करते हुए।
शमार और अल्जारी की कमी खल रही- रवि रामपॉल वेस्टइंडीज के गेंदबाजी कोच रवि रामपॉल ने अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर निराशा जताई। रामपॉल ने माना कि तेज गेंदबाज शमार जोसेफ और अल्जारी जोसेफ की चोट के कारण टीम कमजोर हो गई, जिसका असर बॉलिंग डिपार्टमेंट में दिख रहा है।
रवि ने आगे यह भी कहा कि अगर वे पहले दिन पहले घंटे में अच्छी बल्लेबाजी करते और विकेट नहीं गंवाते, तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। रामपॉल को यह देखकर थोड़ी हैरानी भी हुई कि अहमदाबाद की पिच ने स्पिनर्स को उतनी मदद नहीं दी, जितनी उम्मीद थी।
—————————
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
भारत के तीन बल्लेबाजों के शतक, तीनों के अलग सेलिब्रेशन

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार को तीन भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। तीनों बैटर्स ने अपने शतक को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। राहुल ने सीटी बजाई, जडेजा ने बैट को तलवार की तरह घुमाया तो वहीं ध्रुव जुरेल ने आर्मी में रहे अपने पिता को आर्मी स्टाइल में सैल्यूट किया। पढ़ें पूरी खबर…
क्या भारत तीसरे दिन ही अहमदाबाद टेस्ट जीत जाएगा

पहली पारी के आधार पर भारत की बढ़त 286 रन की हो गई है। अब इस बात की संभावना काफी बढ़ गई है कि यह मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त हो जाए। वेस्टइंडीज अगर दूसरी पारी में संघर्ष करता है, तब भी मैच का चौथे दिन से आगे जा पाना काफी मुश्किल है। पढ़ें पूरी खबर…