भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
भिवानी के पंडित सीताराम शास्त्री गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 3 छात्राओं भूमिका, भावना और निहारिका के सम्मान में शनिवार को शहर में विजयी परेड निकाली गई। इन खिलाड़ियों ने हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीत
.
विद्यालय की प्राचार्या सोनिया कौशिक के नेतृत्व में तीनों पदक विजेता छात्राओं को खुली जीप में बैठाकर परेड निकाली गई। छात्राओं का उत्साह और शहरवासियों का जोश देखने लायक था। विजयी यात्रा विद्यालय से शुरू हुई और रोहतक गेट से होते हुए वापस विद्यालय में ही संपन्न हुई। जहां लोगों ने इन खेल नगरी की बेटियों का जोरदार स्वागत किया।
प्राचार्या सोनिया कौशिक ने बताया कि हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में भूमिका ने गोल्ड मेडल जीतकर सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। वहीं इससे पहले छात्रा भावना ने रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया था। जबकि निहारिका ने कुरुक्षेत्र में हुई राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया गया।
पहले भी जीत चुकी मेडल खेल नगरी भिवानी की बेटियां शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रही हैं। पदक विजेता बेटियों की यह विजयी परेड निकालने का उद्देश्य ना सिर्फ उनकी अथक मेहनत और शानदार प्रदर्शन को सम्मानित करना है। बल्कि शहर की अन्य छात्राओं को भी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करना है।
इस अवसर पर संस्था के प्रधान डा. शिव शंकर भारद्वाज, उपप्रधान एसएस वशिष्ठ, सचिव डा. रविकांत भीष्म, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, जनरल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीभगवान वशिष्ठ, एसटेट मैनेजर भीम सौपर्णा, फाइनेंस एडवाइजर ऋषिकेश भारद्वाज सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्यों ने आशीर्वाद दिया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की।