जयपुर: बीच सड़क पर लड़के और लड़कियों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, चप्पल से पीटा… वीडियो वायरल – jaipur boys and girls slapped beat each other video goes viral lclnt

जयपुर: बीच सड़क पर लड़के और लड़कियों ने एक दूसरे को मारे थप्पड़, चप्पल से पीटा… वीडियो वायरल – jaipur boys and girls slapped beat each other video goes viral lclnt


जयपुर के चाकसू इलाके में एक युवक की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना में बाइक सवार युवक ने एक लड़की को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद जवाब में लड़की ने चप्पल से युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान दो अन्य लड़कियों ने बीच-बचाव किया, तो युवक ने उन्हें भी थप्पड़ जड़ मौके से फरार हो गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.

कब और कैसे हुई थी घटना?
कुछ दिन पहले चाकसू पुलिस थाने के पास से तीन स्टूडेंट्स गुजर रही थीं. तभी पीछे से बाइक सवार युवक ने उन्हें रोका. इसी दौरान एक युवती की युवक से बहस हो गई और इसी तनातनी के बीच युवक ने उल्टे हाथ से लड़की को थप्पड़ जड़ दिया. 

युवक यही नहीं रुका, बल्कि एक के बाद एक कई थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. इसके बाद गुस्साई लड़की ने भी तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए युवक को चप्पल से उसे पीटना शुरू कर दिया. बीच सड़क यह मांजरा देख हर कोई हैरान रह गया लेकिन किसी तरह अन्य साथी लड़कियों ने मामला शांत किया.

जयपुर साऊथ डीसीपी राजर्षी राज वर्मा ने बताया कि घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक विकास चौधरी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है. 

लड़की के पिता की जेसीबी चलाता था युवक
आरोपी युवक, लड़की के पिता की जेसीबी चलाता था और उनका कोई हिसाब बाकी था, जिससे लड़कियों और युवक में कहासुनी हो गई. दोनों पहले से परिचित थे, और लड़की ने युवक को टोक दिया था, जिससे झड़प हो गई.

लोगों ने लड़के की हरकत की निंदा की है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि लड़की के साथ बीच सड़क लड़ाई और उसे इतनी तेज मारना ये हिंसात्मक कदम है. यूजर्स ने लड़के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

—- समाप्त —-



Source link

Leave a Reply