बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की तरफ से सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है, जिसमें बीजेपी और जेडीयू दोनों की बराबर यानी 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं अब सीटों के इस बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेता पप्पू यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को फिनिश करने का अभियान पूरा हो गया है.
पप्पू यादव ने कहा, “संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया. नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु, मजबूर करने का षड्यंत्र पूरा. बीजेपी 101 सीट और बीजेपी की H टीम, मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट, पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गई.”
संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया
नीतीश कुमार जी को सीएम की गद्दी छोड़ने हेतु
मजबूर करने का षड्यंत्र पूराBJP 101 सीट और बीजेपी की H टीम
मतलब मोदी के हनुमान को 29 सीट
पिछलग्गू दो टीम को 12 सीटें दी गईअर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी
JDU 101 पर! नीतीश जी को फिनिश…
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 12, 2025
उन्होंने आगे कहा, “अर्थात टीम बीजेपी 142 सीट पर लड़ेगी. जेडीयू 101 पर! नीतीश जी को फिनिश करने का अभियान पूरा, अति पिछड़ा और दलित समाज चेत जाओ, बीजेपी भगाओ, अपना अधिकार सम्मान बचाओ!”