4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में शनिवार को अहमदाबाद में कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस दौरान शाहरुख खान ने अपनी एंटरटेनिंग होस्टिंग और दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस दीं।
वहीं, शाहरुख खान अहमदाबाद की सड़कों पर फैंस से मिलने भी निकले। उन्होंने सफेद स्वर्ल टी-शर्ट और नीली डेनिम जीन्स पहनी थी। कार के पास खड़े होकर उन्होंने सभी को हाथ हिलाया। फिर अपनी खास स्टाइल में उन्होंने हाथ को सीने पर रखा और कहा, “आपका प्यार मेरी असली ताकत है।” कई फैंस के साथ उन्होंने हाथ भी मिलाया।

वहीं, जब एक उत्साहित फैन उनका हाथ खींचने की कोशिश कर रहा था, तो उन्होंने तुरंत हाथ छोड़ दिया, मुस्कुराए और फिर से हाथ हिलाया। अंत में कार में बैठने से पहले उन्होंने फैंस को हाथ बढ़ाया। इस तरह उन्होंने हर फैन का दिल जीत लिया।

अभिषेक बच्चन को उनकी फिल्म “आई वॉन्ट टू टॉक” के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने यह अवॉर्ड कार्तिक आर्यन के साथ शेयर किया।
अभिषेक बच्चन ने 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में अपने पिता अमिताभ बच्चन को 83वें जन्मदिन पर ट्रिब्यूट दिया। इस इवेंट में उनकी मां जया बच्चन, बहन श्वेता बच्चन नंदा और भांजी नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थीं।

अभिषेक ने स्टेज पर जाकर अपने पिता की कुछ आइकॉनिक फिल्मों के गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी। परफॉर्मेंस के दौरान अभिषेक स्टेज से नीचे उतरकर अपनी मां के पास गए, उनके साथ डांस किया, गले लगाया और माथे पर किस किया। परफॉर्मेंस ने दर्शकों को पुरानी यादों में डुबो दिया और जया बच्चन भावुक हो गईं।