smriti mandhana ; ICC Women’s World Cup IND Vs PAK match report and analysis ; Kranti Goud | Jemimah Rodrigues | Muneeba Ali | भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वें वनडे में हराया: 88 रन से जीता विमेंस वर्ल्डकप मैच, क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच

smriti mandhana ; ICC Women’s World Cup IND Vs PAK match report and analysis ; Kranti Goud | Jemimah Rodrigues | Muneeba Ali | भारत ने पाकिस्तान को लगातार 12वें वनडे में हराया: 88 रन से जीता विमेंस वर्ल्डकप मैच, क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Smriti Mandhana ; ICC Women’s World Cup IND Vs PAK Match Report And Analysis ; Kranti Goud | Jemimah Rodrigues | Muneeba Ali

कोलंबो49 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सबसे पहले ये 2 फोटो देखिए…

पहला फोटो- 21 सितंबर का है, जब एशिया कप सुपर-4 मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। इसमें पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारतीय फैंस को 6-0 का इशारा करके चिढ़ा रहे हैं।

दूसरा फोटो- 5 अक्टूबर का है, जो BCCI ने पाकिस्तान पर 88 रन की जीत हासिल करने के बाद पोस्ट किया है। इस जीत से भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच का रिकॉर्ड 12-0 कर लिया है।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में खास बात यह रही कि भारतीय टीम ने क्रिकेट में लगातार चौथे रविवार को पाकिस्तान को मात दी है। इससे पहले 14, 21 और 28 सितंबर को मेंस एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन मैचों में हराया था।

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 247 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 43 ओवर में 159 रन बनाकर सिमट गई। सिदरा अमीन ने 81 रन बनाए। भारत की ओर से क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने 3-3 विकेट झटके। स्नेह राणा को 2 विकेट मिले।

मैच रिपोर्ट पढ़ने से पहले जान लीजिए इस मुकाबले के 2 विवाद …

पहला: मैच रेफरी की गलती से भारत टॉस हारा

टॉस का सिक्का उछालतीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

टॉस का सिक्का उछालतीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

भारत-पाकिस्तान का मैच हो और विवाद न हो। ऐसे कम ही मौकों पर होता है। इस मैच की शुरुआत टॉस पर विवाद से हुई। टॉस के दौरान रेफरी की गलती से भारत टॉस हार गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स बोला। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा। साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस की विजेता घोषित किया। पूरी खबर

दूसरा: भारतीय कप्तान ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया टॉस के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले मेंस एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था।भारतीय टीम ने PCB चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी इनकार कर दिया था। टीम को चैंपियन बनने के बाद भी बिना ट्रॉफी के लौटना पड़ा।

टॉस के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

टॉस के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर।

यहां से 3 पॉइंट्स में मैच रिपोर्ट…

1. प्लेयर ऑफ द मैच : क्रांति गौड़

युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गई। उन्होंने 20 रन देकर 3 झटके हैं। क्रांति ने सदफ शमास (6 रन), आलिया रियाज (2 रन) और नतालिया परवेज (33 रन) को पवेलियन भेजा।

2. मैच विनर्स

हरलीन देओल

48 रन के टीम स्कोर पर ओपनर स्मृति मंधाना (23 रन) के आउट होने के बाद नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरीं। उन्होंने मिडिल ऑर्डर पर हरमनप्रीत सिंह के साथ तीसरे विकेट के लिए 39 बॉल पर 59 रन की साझेदारी की। फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर (19 रन) के आउट होने के बाद जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ चौथे विकेट के लिए 52 बॉल पर 45 की साझेदारी की। इसी साझेदारी ने 150 पार पहुंचाया। श्

दीप्ति शर्मा

9 ओवर की गेंदबाजी में 45 रन देकर 3 विकेट झटके। दीप्ति की सटीक गेंदबाजी ने पाकिस्तान पर मिडिल ओवर में दबाव बनाया। उन्होंने कप्तान फातिम सना (2 रन) और रमीन शमीम (शून्य) को आउट करके लड़खड़ाती पाकिस्तान को संभालने से रोका। फिर सादिया इकबाल को आउट करके भारत को जीत दिला दी।

ऋचा घोष

नंबर-8 पर बैटिंग करने उतरी ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाकर भारत को फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट झटके। कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले।

3. पॉइंट्स टेबल

आखिर में समझिए 6-0 विवाद क्या है?

एशिया कप के भारत-पाकिस्तान सुपर-4 मैच के दौरान भारतीय फैंस विराट कोहली के नारे लगाकर रऊफ को चिढ़ा रहे थे। इस पर रऊफ भड़क गए और उन्होंने आसमान में उड़ते विमानों को गिराने का इशारा किया।

दरअसल, पाकिस्तान दावा करता है कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना ने 5 भारतीय फाइटर प्लेन गिराए थे। हालांकि, उसका यह दावा आधारहीन माना जाता है। BCCI ने रऊफ के इस इशारे की ICC में शिकायत की थी।

———————————————-

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply