Aahana Kumra receives rape and death threats AFTER Rise and fall show by pawan singh’s fans | अहाना कुमरा को मिलीं रेप, जान से मारने की धमकियां: पवन सिंह हैं वजह, कहा- शो में धमकियों के लिए नहीं आई थी; मेकर्स ने मांगी माफी

Aahana Kumra receives rape and death threats AFTER Rise and fall show by pawan singh’s fans | अहाना कुमरा को मिलीं रेप, जान से मारने की धमकियां: पवन सिंह हैं वजह, कहा- शो में धमकियों के लिए नहीं आई थी; मेकर्स ने मांगी माफी


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस अहाना कुमरा रियलिटी शो राइज एंड फॉल से बाहर आ चुकी हैं। उनका शो में भोजपुरी स्टार पवन सिंह से हुआ झगड़ा सुर्खियों में रहा था। अब एक्ट्रेस ने बताया है कि पवन सिंह पर किए गए उनके कमेंट्स के चलते उन्हें भोजपुरी स्टार के फैंस द्वारा रेप और जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। एक्ट्रेस को इसकी शिकायत मेकर्स को करनी पड़ी, जिसके बाद मेकर्स ने वो क्लिप डिलीट कर दिए हैं, जिनके साथ छेड़छाड़ की गई थी।

हाल ही में अहाना कुमरा से बॉलीवुड बबल के इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या उन्हें शो पर कही गई किसी बात का पछतावा है, तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘नहीं, मैंने जो भी शो में बोला है, गुस्से में ही बोला है, क्योंकि मुझ पर कुछ चीजें बीती थी तो मुझे वो बोलना उस समय जायज लगा। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे अच्छी तरह नहीं लिया गया। जब मैंने शो के बाहर निकल कर देखा तो लोगों ने मेरे बारे में क्या कहा है, तो मैंने वाकई उनके बारे में कुछ कहा नहीं ऐसा। मैंने ऐसे ऐसे वीडियोस देखे हैं जहां पर मैंने वो शब्द इस्तेमाल भी नहीं कहे हैं और वो डाले गए थे यूट्यूब पर। मेकर्स ने डाले। उन्होंने डाले वो वीडियोस और फिर मेरी उन मेकर्स के साथ बात हुई है। कुछ चीजें क्लिकबेट्स के लिए डाली जाती हैं।’

आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं शो से बाहर निकली देन आई तब मुझे कई रेप और जान से मारने की धमकियां मिलीं। बहुत धमकियां मिली थीं। मैंने वो स्क्रीनशॉट भेजे हैं मेकर्स को कि मुझे ऐसी-ऐसी धमकियां मिली हैं। ऐसे थ्रेट मुझे क्यों आ रहे हैं। मैंने तो ऐसी कोई बात नहीं कह दी। मैंने ना किसी को कोई गालियां दी हैं।’

‘शो के कोई एक स्पेसिफिक कंटेस्टेंट की फैन फॉलोइंग है। वो थ्रेट कर रही है। हम लोग कहां रह रहे हैं, हम कौन सी सदी में रह रहे हैं जहां पर मेरे एक चीज बोलने पर मुझे इतनी धमकियां मिल रही हैं और मेरे बारे में इतनी चीजें कही गई हैं।’

अहाना ने आगे कहा, ‘मैंने काफी वीडियोज देखे जो मेरे मुंह पर एक बबल लगाकर एक चीज बोली गई है। और मैंने मेकर्स से कहा मैंने कहां बोला यह शो पर, आप प्लीज मुझे टाइम स्टैंप दिखा दीजिए कि अगर मैंने ऐसी चीज बोली। इसके बाद उन्होंने वो क्लिप हटा दिए। और उन लोगों ने मुझ से माफी मांगी। मैं शो पर डेथ थ्रेट्स के लिए नहीं आई थी, ना मैं शो पर रेप थ्रेट्स के लिए आई थी। मैं शो पर कंटेस्टेंट के तौर पर आई थी। मैं गेम खेल रही थी और हर कोई गेम खेल रहा था।’

जब अहाना से पूछा गया कि किस कंटेस्टेंट के फैंस धमकियां दे रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘पवन जी के बारे में मैंने कुछ ऐसा कहा था जो मुझे लगता है उनके फैंस को अच्छा नहीं लगा था। ऐसे बहुत कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने मेरे बारे में बहुत चीजें कहीं और आज तक सॉरी नहीं कहा। पवन जी ऐसे जिले से आते हैं, एक ऐसी जगह से आते हैं, जहां से मैं भी आती हूं। हम दोनों लखनऊ से हैं। और यह मेरी बात उनसे पहले दिन पर ही हुई थी। और जब मैंने उनकी मां के पैर छुए आखिर में। उन्होंने वो बात नोटिस की। और उन्होंने कहा कि अगर मैं आपसे सॉरी बोल दूंगा तो मैं छोटा नहीं हो जाऊंगा। जब मेरी और उनकी सुलह हो चुकी है। उन्होंने मुझे सॉरी कहा। मैंने भी उनको सॉरी कहा स्टेज पर और उन्होंने बात खत्म कर दी। तो लोगों को भी वो बात खत्म कर देनी चाहिए।’



Source link

Leave a Reply