womens odi world cup 2025 australia squad announced alyssa healy captain | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियााई टीम का ऐलान: एलिसा हीली कप्तानी करेंगी; 30 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट

womens odi world cup 2025 australia squad announced alyssa healy captain | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियााई टीम का ऐलान: एलिसा हीली कप्तानी करेंगी; 30 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट


स्पोर्ट्स डेस्क3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने शुक्रवार को 15 मेंबर्स स्क्वॉड का ऐलान किया। टीम की कप्तानी एलिसा हीली करेंगी।

भारत और श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट का आगाज 30 सितंबर से होगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टीम आठवां वनडे खिताब जीतने उतरेगी। टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहले भी वर्ल्ड कप खेल चुकी हैं। ये प्लेयर्स 2022 में न्यूजीलैंड टूर्नामेंट का हिस्सा थीं।

वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा (उपकप्तान), एश्ले गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, एलेना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिन्यूक्स, बेथ मूनी, एलिस पेरी, मेगन शट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वॉल, जॉर्जिया वेयरहैम।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इंदौर में पहला मैच खेलेगी मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना अभियान 1 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू करेगी। इसके बाद 8 अक्टूबर को टीम कोलंबो में पाकिस्तान से भिड़ेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का रोमांचक मुकाबला 22 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा।

यह दूसरा मौका होगा जब इंदौर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। इससे पहले 1997 में भी इंदौर को इस टूर्नामेंट का एक मैच मिला था। सभी मैच दोपहर 3 बजे से खेले जाएंगे।

पांच वेन्यू पर खेले जाएंगे मुकाबले ICC ने मुंबई को वर्ल्ड कप की मेजबानी का 5वां वेन्यू बनाया है। पहले बेंगलुरू 5वां वेन्यू था। टूर्नामेंट में 28 लीग और 3 नॉकआउट मैच होंगे। अपडेट शेड्यूल के अनुसार, मुंबई, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को मुंबई में होगा। फाइनल 2 नवंबर को नवी मुंबई या कोलंबो में खेला जाएगा।

——————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर हुईं यस्तिका भाटिया:घुटने में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बैटर यस्तिका भाटिया घुटने में चोट के कारण बाहर हो गई हैं। वे ICC टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी नहीं खेल सकेंगी। उमा छेत्री ने स्क्वॉड में यस्तिका को रिप्लेस किया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply