51 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। हर बीतते हफ्ते के साथ रोमांच बढ़ते ही जा रहा है। शो में हर एपिसोड के साथ लड़ाई झगड़े और ढेर सारा ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब इस वीकेंड वार को लेकर नया अपडेट समाने आया है। इस वीकेंड पर सलमान खान ‘बिग बॉस 19’ से गायब रहेंगे। अब इस शो को सलमान खान की जगह अरशद वारसी और अक्षय कुमार होस्ट करने जा रहे हैं।

दरअसल सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग के चलते लद्दाख में हैं। यही वजह है कि वो इस बार बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार को होस्ट नहीं कर सकेंगे। वहीं अरशद वारसी को बिग बॉस होस्ट करने का पुराना एक्सपीरियंस है। इसके साथ ही वो अपनी ‘जॉली एलएलबी 3’ को भी शो के जरिए प्रमोट कर सकेंगे।
2006 में बिग बॉस का पहला सीजन ऑन एयर हुआ था। तब शो के पहले होस्ट अरशद वारसी थे। अब इस शो में उनकी वापसी 18 साल के बाद होने जा रही है। यानी कि सलमान खान की गैर मौजूदगी में अरशद वारसी शो को होस्ट करेंगे और उनका साथ बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार देंगे। अक्षय और अरशद 13 सितंबर और 14 सितंबर को बिग बॉस में नजर आएंगे।

बता दें कि जॉली एलएलबी 3 डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म जॉली एलएलबी की तीसरी सीरीज है। इसके पहले पार्ट में अरशद वारसी, बोमन ईरानी, सौरभ शुक्ला और अमृता राव अहम किरदार में नजर आए थे। वहीं दूसरे पार्ट में अक्षय कुमार, अन्नू कपूर, हुमा कुरैशी की लीड भूमिका थी। अब फिल्म के तीसरे पार्ट में अक्षय और अरशद दोनों साथ नजर आने वाले हैं।