Prithviraj Sukumaran – ED raid at Dulquer Salmaan’s house for illegal luxury car import case | पृथ्वीराज सुकुमारन- दुलकर सलमान के घर ED की रेड: ​​​​​​​ममूटी भी जांच के दायरे में, लग्जरी कारों की अवैध स्मगलिंग से जुड़ा है मामला

Prithviraj Sukumaran – ED raid at Dulquer Salmaan’s house for illegal luxury car import case | पृथ्वीराज सुकुमारन- दुलकर सलमान के घर ED की रेड: ​​​​​​​ममूटी भी जांच के दायरे में, लग्जरी कारों की अवैध स्मगलिंग से जुड़ा है मामला


2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लग्जरी कारों की स्मगलिंग करने के आरोप में साउथ के पॉपुलर एक्टर दुलकर सलमान, पृथ्वीराज सुकुमारन और एक्टर अमित चक्कलाकल जांच के दायरे में हैं। हाल ही में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट द्वारा दुलकर सलमान, पृथ्वीराज और अमित के घरों समेत केरल के करीब 17 ठिकानों में छापेमारी की गई।

ये छापेमारी केरल के कोझीकोड, मलापुरम, कोट्टयम, एर्नाकुलम और कोयंबटूर जैसे शहरों में हुई। इनमें साउथ के पॉपुलर एक्टर ममूटी का चेन्नई स्थित घर भी शामिल है। जांच टीम सभी के घरों में उन दस्तावेजों की तलाश कर रही है, जिनकी मदद से भूटान से लग्जरी गाड़ियां भारत लाई गईं।

इससे पहले भी ED ने केरल की कई जगहों पर छापा मारा था और 36 संदिग्ध गाड़ियां जब्त की थीं। इनमें दुलकर सलमान की लैंड रोवर डिफेंडर भी शामिल थी। इस कार्रवाई के खिलाफ दुलकर सलमान ने कार दोबारा हासिल करने के लिए केरल हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने साफ किया कि उनके द्वारा खरीदी गई लग्जरी कार अवैध नहीं है। और उनके पास सभी दस्तावेज हैं। इस पर कोर्ट द्वारा कस्टम टीम को फटकार लगाते हुए अस्थायी रूप से कार लौटाने के आदेश दिए थे।

क्या है पूरा मामला?

कस्टम विभाव और राजस्व खुफिया निदेशालय द्वारा ऑपरेशन नुमखोर शुरू किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि भूटान से कई लग्जरी कारें भारत में इम्पोर्ट की जा रही हैं। अवैध तरीके से गाड़ियां लाने से टैक्स चोरी और कस्टम टैक्स चोरी का घोटाला हो रहा है।

भूटान से लाई जाने वाली गाड़ियों को सेकेंड हैंड दिखाकर भारत भेजा जाता है, जबकि असल में ब्रांड न्यू और कम चली गई गाड़ियां होती हैं।

भूटान से लाई गईं गाड़ियों को हिमाचल प्रदेश में रजिस्टर करवाया जाता है, जिसके बाद ये देश के कई शहरों तक पहुंचाई जाती हैं।

दुलकर सलमान और पृथ्वीराज सुकुमारन दोनों ही मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मुख्य रूप से काम करते हैं।

दुलकर सलमान ने उस्ताद होटल (2012) से डेब्यू किया था। इसके बाद वह ओके कनमनी (2015), महानति (2018), कुरुप (2021), सीता रामम (2022), और लोका चैप्टर: 1 चंद्रा (2025) जैसी फिल्मों में भी नजर आए हैं।

वहीं, पृथ्वीराज सुकुमारन ने फिल्म वास्तवम से डेब्यू किया था।। उनकी अन्य फेमस फिल्मों में क्लासमेट्स (2006), मुंबई पुलिस (2013), एन्नु निंटे मोइदीन (2015), एज्रा (2017), 9 (2019), और जन गण मन (2022) शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply