Pak vs AFG: एशिया कप से पहले पाकिस्तान टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए ट्राई सीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 75 रनों से हरा दिया. इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज, जिन्होंने पहले बल्ले से अहम पारी खेली और फिर गेंदबाजी में हैट्रिक समेत 5 विकेट झटके.
पाकिस्तान की संघर्ष भरी बल्लेबाजी
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि पाकिस्तानी टीम का टॉप ऑर्डर अफगान गेंदबाजों के सामने संघर्ष करता नजर आया. फखर जमां ने 27 रन की पारी खेली और सलमान आगा ने 23 रन बनाए. वहीं मोहम्मद नवाज ने 25 रन जोड़कर टीम को 20 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन तक पहुंचाया.
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. राशिद खान ने 2 विकेट लिए जबकि फजल हक फारूखी और नूर अहमद ने भी पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक जाने से रोका.
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप
142 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई. सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज केवल 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान इब्राहिम जादरान भी 9 रन से ज्यादा नहीं बना सके. अफगानी टीम के टॉप ऑर्डर के सात बल्लेबाजों में से सिर्फ सेदिकुल्लाह अटल ही दहाई का आंकड़ा छू पाए और पूरी टीम मात्र 15.5 ओवर में 66 रन पर सिमट गई.
नवाज का धमाका – बल्ले से भी, गेंद से भी
इस मैच में मोहम्मद नवाज ने पहले बल्ले से अपनी टीम को संभाला और फिर गेंदबाजी से अफगानिस्तान के बल्लेबाजो पर कहर बरपाया. उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर 5 विकेट लिए. इसमें एक शानदार हैट्रिक भी शामिल रही.
नवाज ने दरवेश रसूली और अजमतुल्लाह उमरजई को लगातार गेंदों पर आउट किया और अगले ओवर की पहली गेंद पर इब्राहिम जादरान को चलता कर हैट्रिक पूरी की. उनके अलावा अबरार अहमद ने 2 विकेट और सूफियान मुकीम ने भी 2 विकेट झटके. शाहीन अफरीदी को एक विकेट मिला.
पाकिस्तान के लिए यह जीत एशिया कप से पहले आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही. मोहम्मद नवाज का ऑलराउंड प्रदर्शन एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान की सबसे बड़ी ताकत साबित हो सकता है.