Fact Check: सलमान आगा ने नहीं मिलाया हाथ या सूर्यकुमार यादव ने किया इग्नोर? यहां जानें क्या है सच्चाई

Fact Check: सलमान आगा ने नहीं मिलाया हाथ या सूर्यकुमार यादव ने किया इग्नोर? यहां जानें क्या है सच्चाई


एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले सभी 8 टीमों के कप्तान एकसाथ दिखे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया. सभी कप्तानों ने सवालों का जवाब दिया, लेकिन सबकी नजरें भारतीय और पाकिस्तान के कप्तान पर टिकी थीं. सोशल मीडिया पर एक ऐसे दावे ने तूल पकड़ा है कि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा सूर्यकुमार यादव ने हाथ मिलाए बिना ही स्टेज से चले गए थे. इस दावे में जरा भी सच्चाई नहीं है, क्योंकि सामने आए एक वीडियो में दोनों ने एक-दूसरे से हाथ मिला और एक-दूसरे की पीठ भी थपथपाई.

सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने मिलाया हाथ

दोनों का हाथ ना मिलाने का दावा तब सामने आया था जब प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होते ही सलमान आगा स्टेज से खड़े होकर वहां से चले गए थे. यह सच है कि सूर्यकुमार यादव से हाथ मिलाए बिना ही सलमान स्टेज से चले गए थे. मगर यह सच नहीं है कि दोनों ने हाथ नहीं मिलाया था. दरअसल जब सूर्यकुमार यादव स्टेज से उतर रहे थे, तब उन्होंने सलमान आगा से हाथ मिलाया था. हालांकि उन्होंने हाथ मिलाने के समय कोई बात नहीं की. हैंड शेक किया और दोनों अपने रास्ते निकल गए.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने PCB चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी से भी हाथ मिलाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों कप्तानों ने एक-दूसरे के बारे में बात करने के बजाय सिर्फ अपनी टीम के पहलुओं के बारे में बताया.

इसी बीच कप्तान सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर कहा था कि टीम इंडिया एग्रेशन के साथ उतरेगी. दूसरी ओर सलमान आगा ने जवाब में कहा कि कोई आक्रामकता दिखाना चाहता है तो यह उसका फैसला है. बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 सितंबर को होगा.

यह भी पढ़ें:

श्रीलंकाई कप्तान को आ रही नींद, वहां राशिद खान ने Asia Cup पर ही उठा दिया सवाल; जानें पूरा मामला



Source link

Leave a Reply