Nandish Singh Sandhu got engaged to actress Kavita Banerjee | नंदीश सिंह संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी से की सगाई: सोशल मीडिया पर तस्वीरें कीं शेयर; 2015 में रश्मि देसाई से हुआ था तलाक

Nandish Singh Sandhu got engaged to actress Kavita Banerjee | नंदीश सिंह संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी से की सगाई: सोशल मीडिया पर तस्वीरें कीं शेयर; 2015 में रश्मि देसाई से हुआ था तलाक


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन एक्टर नंदीश सिंह संधू ने एक्ट्रेस कविता बनर्जी के साथ सगाई कर ली है। इस खास मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जो अब वायरल हो रही हैं।

नंदीश सिंह संधू ने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर कविता लहंगे के साथ कुल 8 तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिनमें दोनों को अलग-अलग अंदाज में पोज देते देखा जा सकता है। इस पोस्ट के कैप्शन में नंदीश ने लिखा, हाय पार्टनर

दोनों के पोस्ट पर फैंस और उनके दोस्तों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

रश्मि देसाई से हुई थी शादी

बता दें, रश्मि देसाई और नंदीश संधू की पहली मुलाकात टीवी शो उतरन के सेट पर हुई थी। साथ समय बिताते हुए दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और शादी कर ली। कपल ने 2012 में शादी की थी, लेकिन महज 3 सालों बाद 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद रश्मि ने कई इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ घरेलू हिंसा हुई है। दोनों का तलाक काफी सुर्खियों में रहा था।

रश्मि देसाई ने साल 2012 में नंदीश से शादी की थी।

रश्मि देसाई ने साल 2012 में नंदीश से शादी की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply