स्पोर्ट्स डेस्क36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 11वें लीग स्टेज मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।
न्यूजीलैंड टीम का प्रदर्शन अभी तक टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन की हार के बाद न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, बांग्लादेश ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर एक अच्छी शुरुआत की लेकिन दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड 7वें और बांग्लादेश चौथे नंबर पर है।
वर्ल्ड कप में दूसरी बार होगा सामना न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच 4 विमेंस वनडे खेले गए। इनमें से 1 न्यूजीलैंड ने जीते। जबकि 2 मुकाबलों का रिजल्ट नहीं निकल सका। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 1 मैच खेला गया है। 2022 में खेला गया यह मुकाबला न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से जीता।

सोभना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए बांग्लादेश की सोभना मोस्तरी, राबेया खान तथा फाहीमा खातून ने इस लो स्कोरिंग मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले मैच में इंग्लैंड को अच्छी टक्कर दी थी। सोभना मोस्तरी टूर्नामेंट में टीम की टॉप स्कोरर हैं।

बॉलिंग में ली ताहुहु टॉप पर न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन को छोड़कर बाकी सभी बैटर फ्लॉप रही है। सोफी ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक और दूसरे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। वहीं, बॉलिंग में ली ताहुहु टॉप पर हैं।

कोलंबो में 25वां विमेंस वनडे खेला जाएगा स्पिनर्स को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। बांग्लादेश ने अपने स्पिन अटैक के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां अब तक 24 विमेंस वनडे खेले गए। 14 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। इस वर्ल्ड कप में यहां चौथा मैच खेला जाएगा।
कोलंबो में आज बारिश की आशंका आज कोलंबो का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दौरान बारिश की आशंका भी है। आज यहां बारिश के 55% चांस हैं। यहां 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, एमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), जेस केर, इडेन कार्सन, ब्री इलिंग, ली ताहुहु।
बांग्लादेश: रुबिया हैदर, शरमीन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभना मोस्तरी, शोरना अख्तर, ऋतु मोनी, फहीमा खातून, नाहिदा अख्तर, राबेया खान, मारुफा अख्तर, शंजीदा अख्तर।