Anit Padda’s Urdu poem became a rap and landed her in controversy. | उर्दू कविता पर रैप बनाना अनीत पड्डा को पड़ा भारी: मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल

Anit Padda’s Urdu poem became a rap and landed her in controversy. | उर्दू कविता पर रैप बनाना अनीत पड्डा को पड़ा भारी: मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, एक्ट्रेस का पुराना वीडियो वायरल


21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा अपने एक पुराने वीडियो की वजह से परेशानी में घिरती नजर आ रही हैं। उनकी परेशानी की वजह उर्दू की फेमस कविता लब पे आती है दुआ है। पुराने वायरल वीडियो में एक्ट्रेस मशहूर कवि मोहम्मद इकबाल के इस कविता को रैप स्टाइल में गाते नजर आ रही हैं, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं।

फिल्म और अपनी सादगी के लिए अब तक सुर्खियों बटोरने वाली अनीत पहली बार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। एक यूजर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- ‘दुनिया में गाने कम पड़ रहे थे क्या जो नाट पर नाच रही हो।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इस एक्ट से निराशा हुई।’ एक अन्य यूजर ने लिखा-‘अनीत इस तरह का बिहेवियर आपको सूट नहीं करता है।’

‘सैयारा’ से रातों रात स्टार बनने वाली अनीत की वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द एक और लव स्टोरी में नजर आएंगी। ‘बैंड बाजा बारात’ फेम डायरेक्टर मनीष शर्मा अनीत को लेकर एक रोमांटिक फिल्म बनाने वाले हैं। अनीत की इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ही प्रोड्यूस करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अनीत को उनकी नई फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन काम भी शुरू हो चुका है। अनीत को ये रोमांटिक फिल्म पंजाब पर आधारित होगी। वहीं, फिल्म की शूटिंग साल 2026 की पहली छमाही में शुरू की जाएगी। फिल्म में अनीत के अपोजिट कौन होगा, इसे लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply