दिल्ली20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने 2 विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं। टीम से यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी लगाई। वे 173 रन बनाकर नाबाद रहे।
दिल्ली स्टेडियम में शुक्रवार को शानदार लम्हे देखने को मिले। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 6 टॉस हारने के बाद जीते। इस पर कोच गौतम गंभीर और बुमराह हंस पड़े। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में सातवां शतक लगाया। उन्होंने हेलमेट को चूमकर सेंचुरी सेलिब्रेट की। ओपनर केएल राहुल 38 रन बनाकर स्टंपिंग आउट हुए।
पढ़िए IND Vs WI दूसरे टेस्ट के पहले दिन के मोमेंट्स…
1. गिल के टॉस जीतने पर भारतीय प्लेयर्स हंस पड़े भारतीय कप्तान शुभमन गिल का आखिरकार टॉस हारने का सिलसिला टूट गया। जून-जुलाई में हुए इंग्लैंड दौरे पर उन्हें पहली बार टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। इंग्लैंड दौरे पर भारत ने 5 टेस्ट खेले थे और हर एक मैच में उन्होंने टॉस हारा था।
इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने अहमदाबाद में होम सीजन की शुरुआत की। इस मैच में भी वे टॉस हार गए। लगातार 6 मैच में टॉस हारने के बाद गिल ने टॉस जीता। जिसके बाद कोच गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी तरफ देखकर हंसने लगे। बाद में सभी टीममेट्स ने उन्हें बधाई भी दी।

शुभमन गिल के आउट होने पर भारतीय प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ हंस पड़ा।
2. अनिल कुंबले ने बेल बजाकर मैच की शुरुआत की मैच की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने बेल बजाकर खेल का आगाज किया। 7 फरवरी 1999 को इसी मैदान पर अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था।
3. वेस्टइंडीज के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे। खिलाड़ियों ने पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा किया। साल 1975 में वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे जूलियन की मौत 4 अक्टूबर को हो गई थी।
1970 के दशक में वेस्टइंडीज के लिए जूलियन ने 24 टेस्ट मुकाबलों में 866 रन बनाने के साथ 50 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 12 वनडे मुकाबलों में 86 रन बनाए और 18 विकेट भी लिए। वर्ल्ड कप 1975 में बर्नार्ड जूलियन ने 5 मुकाबलों में 17.70 की औसत के साथ 10 विकेट हासिल किए थे।

पूर्व ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन को श्रद्धांजलि देने के लिए वेस्टइंडीज के प्लेयर्स काली पट्टी पहनकर उतरे।
4. केएल राहुल स्टंपिंग आउट 18वें ओवर में भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवाया। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विकेटकीपर टेविन इमलाक ने जोमेल वारिकन की बॉल पर स्टंपिंग किया। वारिकन ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद डाली और राहुल ने स्टेप आउट किया। यहां विकेटकीपर इमलाक ने मौके का फायदा उठाकर उन्हें स्टंप कर दिया।

केएल राहुल को विकेटकीपर इमलाक ने स्टंपिंग किया।
5. यशस्वी-सुदर्शन की चौके से फिफ्टी भारतीय बैटर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने चौके से अपनी फिफ्टी पूरी की। 29वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने लंच के बाद पहली ही बॉल पर बाउंड्री लगाई और अर्धशतक पूरा कर लिया।
इसके बाद 45वें ओवर में साई सुदर्शन ने फिफ्टी पूरी की। उन्होंने खैरी पीयर की चौथी बॉल पर चौका लगाया और अपने टेस्ट करियर की दूसरी फिफ्टी लगा दी।

यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन जोड़े।
6. यशस्वी ने हेलमेट चूमकर शतक सेलिब्रेट किया 51वें ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल ने शतक पूरा किया। उन्होंने खैरी पीयर की पहली बॉल पर दो रन लिए और शतक पूरा किया। यह यशस्वी जायसवाल का 7वां शतक है। उन्होंने भारत में तीसरा शतक लगाया है। शतक के बाद जायसवाल ने हेलमेट उतारा और उसे चूम लिया।

हेलमेट चूमकर शतक सेलिब्रेट करते हुए यशस्वी जायसवाल।
7. वारिकन ने सुदर्शन का कैच छोड़ा 52वें ओवर की पहली बॉल पर साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। जस्टिन ग्रीव्स की गेंद पर सुदर्शन ने फ्लिक करने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के किनारे पर लगी और हवा में उछल गई।
शॉर्ट मिडविकेट पर खड़े फील्डर वारिकन ने डाइव लगाई और शुरुआत में कैच पकड़ भी लिया, लेकिन जैसे ही वह जमीन पर गिरे, गेंद उनके हाथ से निकल गई। यह आसान मौका गंवाने के बाद गेंदबाज ग्रीव्स बहुत निराश दिखे और घुटनों के बल बैठ गए।

जोमेल वारिकन ने डाइव लगाकर कैच पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनसे कैच छूट गया।
8. गिल और विकेटकीपर इमलाक आपस में भिड़े 85वें ओवर की पांचवीं बॉल पर शुभमन गिल वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलैक से टकरा गए। एंडरसन फिलिप की गेंद पर जायसवाल ने शॉट खेलकर तेजी से सिंगल लिया। फील्डर ने थ्रो किया, लेकिन गेंद ऑफ-टारगेट थी और विकेटकीपर से दूर जा रही थी। थ्रो से बचने की कोशिश में गिल और विकेटकीपर इमलाक आपस में जोरदार तरीके से टकरा गए। इसके बाद फिजियो ने गिल की जांच की।

कप्तान शुभमन गिल और विकेटकीपर इमलाक आपस में टकरा गए।
रिकॉर्ड…
गिल 6 टॉस हारने के बाद जीते भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लगातार 6 टेस्ट मैचों में टॉस हारने के बाद आज उन्हें जीत मिली। गिल तीसरे ऐसे कप्तान बने जिन्हें टॉस जीतने के लिए 6 या उससे ज्यादा मैच लगे।

यशस्वी के 3 रोचक फैक्ट्स…
- यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के बाद से भारतीय ओपनर्स ने कुल 13 टेस्ट शतक लगाए हैं। इसमें अकेले जायसवाल के 7 शतक हैं, जबकि बाकी सभी भारतीय ओपनर्स ने मिलकर 6 शतक लगाए हैं। पूरी दुनिया में, इस दौरान किसी भी ओपनर ने जायसवाल से ज्यादा शतक नहीं लगाए हैं। इंग्लैंड के बेन डकेट 4 शतक के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

यशस्वी जायसवाल ने भारत ने तीसरा शतक लगाया।
- जायसवाल ने सातवां टेस्ट शतक लगाया। 24 साल का होने से पहले इतने शतक लगाने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। इस उम्र तक उनसे ज्यादा शतक सिर्फ तीन दिग्गजों ने लगाए थे। डॉन ब्रैडमैन (12 शतक), सचिन तेंदुलकर (11 शतक), गैरी सोबर्स (9 शतक)। उन्होंने जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ, एलिस्टेयर कुक और केन विलियमसन जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है, जिनके नाम 24 साल से पहले 7-7 शतक थे।
- यशस्वी जायसवाल भारत में टेस्ट मैच के पहले ही दिन दो बार 150 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले केवल दूसरे ही खिलाड़ी बने। यह माइलस्टोन उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली ने हासिल किया था। खास बात यह है कि कोहली ने भी यह रिकॉर्ड उन्हीं दो मैदानों पर बनाया है जिन पर जायसवाल ने बनाया है। उन्होंने इससे पहले 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ वाइजैग में 179 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 2016 वाइजैग में इंग्लैंड के खिलाफ 151 और 2017 दिल्ली में श्रीलंका के खिलाफ 156 रन बनाए।
- यशस्वी जायसवाल का यह पांचवां 150 रन या उससे अधिक का स्कोर रहा। 24 साल की उम्र में सबसे ज्यादा बार 150+ रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने 8 बार 150 से ज्यादा रन बनाए थे।