shilpa shetty husband raj kundra breaks silence on 60 crore fraud case | ‘जिंदगी में कभी गलत नहीं किया, सच सामने आएगा’: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ की ठगी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी

shilpa shetty husband raj kundra breaks silence on 60 crore fraud case | ‘जिंदगी में कभी गलत नहीं किया, सच सामने आएगा’: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ की ठगी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म 'मेहर' हाल ही में 5 सितंबर को रिलीज हुई है। - Dainik Bhaskar

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पहली पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ हाल ही में 5 सितंबर को रिलीज हुई है।

बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए की ठगी के मामले पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है।

राज अपनी पंजाबी फिल्म ‘मेहर’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे। जब उनसे उनके और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी केस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “बस इंतजार कीजिए और देखिए। यही जिंदगी है। हमने अब तक कुछ नहीं कहा क्योंकि हमें पता है कि हमने कुछ गलत नहीं किया। सच सामने आ जाएगा। हमने कभी जिंदगी में गलत नहीं किया और कभी करेंगे भी नहीं।”

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर अगस्त में 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज हुई थी। वहीं, हाल ही में इस मामले में EOW (आर्थिक आपराधिक शाखा) ने मंगलवार को राज कुंद्रा को समन भेजा था। उन्हें 15 सितंबर को EOW के आगे पेश होकर बयान दर्ज करवाना होगा।

इससे पहले राज कुंद्रा को 10 सितंबर को पेश होने के तलब किया गया था, हालांकि उन्होंने समय मांगा, जिसके बाद अब वो 15 सितंबर को बयान दर्ज करवाएंगे। जांच पूरी होने तक राज कुंद्रा भारत से बाहर नहीं जा सकेंगे।

60 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को 3 बार समन किया जा चुका है। दोनों ने वकील के जरिए जांच अधिकारियों से कहा कि वो लंदन में रहते हैं, जिसके चलते वो पेश नहीं हो सकेंगे। यही वजह रही कि उनकी तरफ से उनके वकील प्रशांत पाटिल हर बार हाजिर हुए। हालांकि, EOW ने कहा है कि वकील से उन्हें पूरी जानकारी नहीं मिली है। इस मामले में 3 समन के बाद कपल के खिलाफ अगस्त में शिकायत दर्ज की गई थी।

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी 2009 में हुई थी।

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की शादी 2009 में हुई थी।

क्या है 60 की धोखाधड़ी का पूरा मामला?

अगस्त में मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई थी। दीपक कोठारी के मुताबिक, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा और कुंद्रा से हुई थी। उस समय दोनों बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे और शिल्पा के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे।

एक मीटिंग में तय हुआ कि शिल्पा और राज कुंद्रा की कंपनी को दीपक लोन देंगे। कंपनी के लिए 75 करोड़ रुपए का लोन मांगा था, जिस पर 12% सालाना ब्याज तय हुआ।

दीपक कोठारी का आरोप है कि बाद में शिल्पा और कुंद्रा ने उनसे कहा कि लोन पर टैक्स की परेशानी आ सकती है, इसलिए इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाते हैं और हर महीने रिटर्न देंगे। अप्रैल 2015 में कोठारी ने करीब 31.95 करोड़ रुपए की पहली पेमेंट की। टैक्स से जुड़ी परेशानी जारी रहने पर सितंबर में दूसरी डील हुई और जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच उन्होंने 28.54 करोड़ रुपए और ट्रांसफर किए।

कुल मिलाकर उन्होंने 60.48 करोड़ रुपए दिए, साथ ही 3.19 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी के रूप में चुकाए। कोठारी का दावा है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा ने उन्हें पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन उसी साल सितंबर में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद शिल्पा की कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपए का कर्ज न चुकाने का मामला सामने आया। कोठारी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कई बार अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन कोई जवाब और पैसे नहीं मिले।

पहले मामला जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत दर्ज हुआ। चूंकि रकम 10 करोड़ से ज्यादा थी, इसलिए जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दी गई है। EOW इस केस की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply