There could have been a fire on the set of Bigg Boss 19 | बिग बॉस 19 के सेट पर लग सकती थी आग: कंटेस्टेंट ने लापरवाही कर गैस खुली छोड़ी, रातभर घर में लीक हुई, बड़ा हादसा टला; सभी सुरक्षित

There could have been a fire on the set of Bigg Boss 19 | बिग बॉस 19 के सेट पर लग सकती थी आग: कंटेस्टेंट ने लापरवाही कर गैस खुली छोड़ी, रातभर घर में लीक हुई, बड़ा हादसा टला; सभी सुरक्षित


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में है, हालांकि हाल ही में सेट से एक शॉकिंग खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेट में गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि फिलहाल सभी सुरक्षित हैं।

बिग बॉस खबरी पेज की मानें तो बीते दिन यानी रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड के बाद किसी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस हाउस के किचन का गैस स्टोव ऑन करके छोड़ दिया था। कंटेस्टेंट की लापरवाही से गैस रात भर चलती रही, जिससे पूरे घर में गैस फैल गई।

बिग बॉस हाउस के इनसाइडर्स की मानें तो गैस लीक होने की जानकारी मिलते ही बसीर अली भड़क गए और उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई। दरअसल, बसीर अली बिग बॉस 19 के मौजूदा कैप्टन हैं। फिलहाल इस बड़ी लापरवाही से कोई नुकसान नहीं हुआ है, घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

पहले भी सेट पर हो चुका है ऐसा ही हादसा

इस सीजन से पहले भी बिग बॉस 15 के सेट में कंटेस्टेंट से खाना बनाते हुए आग लग गई थी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया था। इसके अलावा सीजन खत्म होने के बाद भी सेट पर भीषण आग लग गई थी, जिसे बुझाने के लिए 4 दमकल की गाड़ियां बुलाई गई थीं।

बताते चलें कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को उनके रवैये पर जमकर फटकार लगाई थी। कुछ समय पहले ही फरजाना ने अन्न का अपमान किया था, जिसके बाद सलमान खान ने पंजाब बाढ़ का हवाला देते हुए उन्हें अन्न की कद्र करने की नसीहत दी थी। देखना होगा कि इस बड़ी लापरवाही पर सलमान खान वीकेंड का वार में क्या प्रतिक्रिया देते हैं। लापरवाही करने वाले शख्स को बिग बॉस की तरफ से भी दंड दिया जा सकता है।

घर में नहीं हुआ एविक्शन

बताते चलें कि बिग बॉस 19 को शुरू हुए 2 हफ्ते बीत चुके हैं और पिछले हफ्ते की ही तरह इस हफ्ते भी घर से कोई सदस्य एविक्ट नहीं हुआ है। सलमान ने बताया है कि इस हफ्ते कुनिका सदानंद को दूसरे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट के मुकाबले सबसे कम वोट मिले थे, हालांकि उन्होंने एक स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए खुद को एविक्शन से बचा लिया था।



Source link

Leave a Reply