12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मलयालम एक्ट्रेस नव्या नायर के साथ एक इवेंट में बदतमीजी हुई। एक्ट्रेस कोझीकोडे के एक मॉल में अपनी आने वाली फिल्म पथिरात्रि के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने गई थीं।
नव्या अपनी टीम के साथ मॉल से बाहर निकल रही थीं। तभी भीड़ में से एक व्यक्ति उनके पीछे आया और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। लेकिन उनकी को-स्टार सौबिन शाहिर ने तुरंत यह देखा और उसका हाथ रोक दिया। वीडियो में नव्या और सौबिन दोनों उस व्यक्ति को गुस्से से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म के ऑडियो लॉन्च के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
नव्या नायर का असली नाम धन्या वीणा है। उनका जन्म 14 अक्टूबर 1985 को मुथुकुलम, हरिपद, अलाप्पुझा, केरल में हुआ था। नव्या ने 2001 में फिल्म इष्टम से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्हें जल्द ही सफलता मिली। इसके बाद उन्होंने मज़हथुलिक्किलुक्कम, कुंजिकूनन और नंदनम जैसी हिट फिल्में कीं। नंदनम में उनके रोल के लिए उन्हें केरल राज्य फिल्म पुरस्कार भी मिला।
उनके पिता टेलीकॉम डिपार्टमेंट में काम करते थे और मां स्कूल टीचर हैं। मलयालम फिल्म डायरेक्टर के. मधु उनके मामा हैं। नव्या ने स्कूल में पढ़ाई के साथ क्लासिकल डांस भी सीखा और बेथनी बालिकामाडम हाई स्कूल से कलाथिलाकम का खिताब जीता।
2010 में नव्या ने संतोष मेनन से शादी की। उनका एक बेटा, साईं कृष्णा है। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया और टीवी व रियलिटी शो में दिखाई देने लगीं। उन्होंने 2021 में दृशा 2 और 2022 में ओरुथी से कमबैक किया।