ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी, एशिया कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर

ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी, एशिया कप से पहले भारत के लिए अच्छी खबर


Rishabh Pant In Bengaluru: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच के दौरान ऋषभ पंत के सीधे पैर के अंगूठे में चोट लग गई थी, जिसके बाद में उनके पैर में फ्रैक्चर के बारे में जानकारी सामनी आई. वहीं एशिया कप 2025 से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आया है. पंत भारत वापस आ गए हैं और जल्दी ही बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भी पहुंचेंगे.

ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी

ऋषभ पंत भारत की एशिया कप टीम का हिस्सा नहीं है और न ही वे एशिया कप में किसी तरह शामिल होने वाले हैं. पंत अब अगली बार मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में दिखाई दे सकते हैं, जो कि अक्टूबर महीने में भारत में ही खेली जाएगी. अगर ऋषभ पंत इस सीरीज तक टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाते हैं, तब वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बन सकते हैं. टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है.

ऋषभ पंत ने मुंबई में भी मेडिकल एक्सपर्ट्स के साथ भी बात की है. पंत इंग्लैंड से सीधे अपने पैर की जांच कराने के लिए डॉक्टर के पास गए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत के पैर में अभी भी चोट लगी है.

ऋषभ पंत के पैर में फ्रैक्चर

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हो गए थे, जिसके बाद 37 के स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा. लेकिन जब टीम इंडिया को पंत की जरूरत पड़ी, तब वे लंगड़ाते हुए फिर एक बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे. पंत ने पैर में चोट लगने के बाद भी काफी दर्द में होते हुए 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. पंत के उन रनों ने टीम इंडिया के लिए वो मैच ड्रॉ कराने में एक अहम रोल निभाया.

यह भी पढ़ें

‘मुझे बेइज्जत किया, मैं डिप्रेशन में चला गया था’, क्रिस गेल ने IPL टीम पर लगाए आरोप; कुंबले को भी नहीं बख्शा



Source link

Leave a Reply