Diljit Dosanjh KBC 17 video | Punjab flood victims | | दिलजीत दोसांझ बोले-KBC की शूटिंग पूरी हुई: सेट पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए QR भी लगाया, कहा-इससे हमारी आवाज देश तक पहुंचेगी – Jalandhar News

Diljit Dosanjh KBC 17 video | Punjab flood victims | | दिलजीत दोसांझ बोले-KBC की शूटिंग पूरी हुई: सेट पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए QR भी लगाया, कहा-इससे हमारी आवाज देश तक पहुंचेगी – Jalandhar News


पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने केबीसी में जाने को लेकर साझा की जानकारी।

पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द कौन बनेगा करोड़पति (KBC)-17 में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे। अब इसे लेकर दिलजीत दोसांझ ने खुद जानकारी साझा की है और वीडियो जारी किया है।

.

वीडियो में दिलजीत ने कहा- ऐसे तो इतना पैसा मैं खुद भी दे सकता हूं, मगर केबीसी के जरिए हमारी आवाज देश लेवल तक पहुंचने में आसानी होगी। इससे पहले दिलजीत ने अपने एक फैन को जवाब देते हुए कहा था कि वह केबीसी का सारा पैसा बाढ़ पीडितों को देंगे।

बता दें कि इससे पहले ही दिलजीत द्वारा पंजाब में बाढ़ से प्रभावित दस गांव गोद लिए गए हैं, जिनकी मदद अभी तक उनकी टीम कर रही है।

पंजाब गायक दिलजीत दोसांझ। (फाइल शॉट)

पंजाब गायक दिलजीत दोसांझ। (फाइल शॉट)

जानिए दिलजीत ने वीडियो क्या कहा..

दिलजीत दोसांझ ने कहा- कौन बनेगा करोड़ पति शूट हो चुका है, जितनी भी हमने रकम जीती है, सारा पैसा बाढ़ पीड़ितों के लिए दिया जाएगा। हम वहां पर हारे नहीं, बल्कि टाइम अप हो गया था। हमारे पास लाइफलाइन भी पड़ी हुई थी।

दिलजीत ने कहा- जितना भी हम जीते, वो सब कुछ पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए हैं। एक केबीसी में बहुत अच्छी बात हुई कि एक क्यूआर कोर्ट जनरेट किया गया था, जिसके आधार पर पूरी दुनिया से पैसा दान किया जा सकता है।

ये मेरे लिए काफी बड़ी बात थी। बाकी जितनी रकम वहां से जीतते हैं, उतनी तो हम खुद भी लगा सकते हैं, मगर वहां से हमारी आवाज पूरे देश तक पहुंचेगी, जोकि अक्सर पूरे देश तक नहीं पहुंच पाती, इसलिए मैं वहां तक गया था।

पढ़ें दिलजीत दोसांझ से जुड़े इस साल की चर्चित बातें

  • सरदार जी-3 फिल्म को लेकर बढ़ा विवाद- दिलजीत की फिल्म सरदार जी-3 रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर कुछ संगठनों ने विरोध जताया। इस वजह से फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी और केवल विदेशों में प्रदर्शित की गई। दिलजीत ने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म उस वक्त शूट की गई थी, जब हालात सामान्य थे और उनके लिए देश हमेशा पहले रहेगा।
  • भारत–पाक मैच पर बोले दिलजीत, देशभक्ति पर उठे सवालों का दिया जवाब- मलेशिया में हुए अपने ओरा वर्ल्ड टूर के दौरान दिलजीत दोसांझ ने एशिया कप में भारत–पाक मैचों को लेकर कुछ टिप्पणियां कीं, जिन पर सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई। दिलजीत ने बाद में स्पष्ट किया कि उनकी फिल्म और क्रिकेट मैचों के बीच कोई तुलना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते और मीडिया द्वारा गलत अर्थ निकाला गया।
  • बॉर्डर-2 में एयरफोर्स हीरो के किरदार में नजर आएंगे दिलजीत- दिलजीत दोसांझ जल्द ही निर्देशक अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर-2 में एक अहम भूमिका में नजर आएंगे। वे एयरफोर्स के परमवीर चक्र विजेता फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 1971 की जंग में पाकिस्तान के छह फाइटर जेट्स से अकेले मुकाबला किया था। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply