World Cup Archery Final 2025; Jyothi Surekha Vennam | Bronze Medal | ज्योति सुरेखा वेन्नम ने वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रॉन्ज जीता: पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बनीं; ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150-145 से हराया

World Cup Archery Final 2025; Jyothi Surekha Vennam | Bronze Medal | ज्योति सुरेखा वेन्नम ने वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रॉन्ज जीता: पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बनीं; ब्रिटेन की एला गिब्सन को 150-145 से हराया


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
ज्योति ने ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर 2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। - Dainik Bhaskar

ज्योति ने ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर 2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

भारतीय तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने शनिवार वर्ल्ड कप फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला कंपाउंड तीरंदाज बन गई हैं। नानजिंग में आयोजित इस टूर्नामेंट में ज्योति ने ब्रिटेन की वर्ल्ड नंबर 2 तीरंदाज एला गिब्सन को 150-145 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

वर्ल्ड कप फाइनल में पहली बार मेडल जीता ज्योति ने एला गिब्सन के खिलाफ पांच राउंड में लगातार 15 परफेक्ट 10 स्कोर करके 150-145 से जीत हासिल की। यह ज्योति का वर्ल्ड कप फाइनल में पहला मेडल है। इससे पहले वह 2022 (त्लाक्सकाला) और 2023 (हरमोसिलो) में वर्ल्ड कप फाइनल में हिस्सा ले चुकी थीं, लेकिन दोनों बार पहले दौर में बाहर हो गई थीं।

क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी तीरंदाज को हराया 29 साल की ज्योति एशियन गेम्स चैंपियन है। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने अमेरिका की एलेक्सिस रुइज को 143-140 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

ज्योति सुरेखा वेन्नम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

ज्योति सुरेखा वेन्नम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 से हार का सामना करना पड़ा सेमीफाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर 1 मेक्सिको की एंड्रिया बेसेरा से हुआ, जहां वह 143-145 से मामूली अंतर से हार गईं। इस मुकाबले में ज्योति ने तीसरे राउंड तक 87-86 से बढ़त बनाई थी, लेकिन बेसेरा ने चौथे राउंड में तीन परफेक्ट 10 स्कोर करके 116-115 से बढ़त ले ली और अंतिम राउंड में 29-28 से जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

धुरा धमंगांवकर पहले ही राउंड में बाहर हो गईं भारत की एक अन्य महिला कंपाउंड तीरंदाज मधुरा धमंगांवकर भी इस टूर्नामेंट में थीं, लेकिन वह पहले दौर में मेक्सिको की मरियाना बर्नाल से 142-145 से हारकर बाहर हो गईं। मेंस कंपाउंड वर्ग में भारत के रिषभ यादव एकमात्र तीरंदाज हैं, जो आज दक्षिण कोरिया के किम जोंघो के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।

_______________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK:टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply