महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की पत्नी अंजलि तेंदुलकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो मुंबई का है. वीडियो में वह अपनी कार से उतरते हुए नजर आ रही हैं, फिर कुछ देर तक गेट खुलने के इंतजार में बाहर खड़ी रहती हैं. सूट सलवार में उनके सिंपल लुक, सादगी ने फैंस का दिल जीता. लोग उनके व्यवहार की भी तारीफ कर रहे हैं.
वीडियो में आप अंजलि तेंदुलकर को उतरते हुए देख सकते हो. वह वहां खड़े पैपराजी को देखकर हल्की सी मुस्कान देती हैं. फिर जब पैपराजी उनसे गुड मॉर्निंग कहता है तो जवाब वह हंसते हुए गुड मॉर्निंग कहती हैं. फिर उनका हाल पूछने के जवाब में वह मुस्कान के साथ जवाब देती हैं कि “मैं अच्छी हूं.” जब लोग कुछ दौलत आ जाने पर अकड़ में रहते हैं, वहीं दुनिया के सबसे महान क्रिकेटर की पत्नी होने पर ऐसे व्यवहार की लोग तारीफ कर रहे हैं.
इंस्टा बॉलीवुड ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कितनी विनम्रता से अंजलि पैप्स से बात कर रही हैं.” इस पर एक यूजर ने लिखा, “क्योंकि वह एक डॉक्टर भी हैं और सॉफ्ट दिल की भी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वह इस सादे लुक में बहुत सुंदर दिख रही हैं.” इस तरह कमेंट कर लोगों ने अंजलि की तारीफ की.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंजलि तेंदुलकर मुंबई में बन रहे नए घर का काम देखने गई थी. कुछ देर बाद सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे. इसके आलावा एक अन्य वीडियो भी शेयर किया गया, जिसमें सचिन पहले बाहर निकलते हैं और फिर बाहर ही अंजलि का इंतजार करते हैं. फिर कुछ देर बाद अपनी पोर्शे कार में बैठकर दोनों चले जाते हैं.
कुछ समय पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई हुई है, जल्द दोनों की शादी भी हो सकती है. सारा तेंदुलकर के रिलेशनशिप को लेकर भी मीडिया में कई ख़बरें रहती हैं. अंजलि की उम्र की बात करें तो वह 57 साल की हैं, जबकि सचिन उनसे 5 साल छोटे हैं.