India Vs Australia 2025 ODI Squad; Rohit Sharma Virat Kohli | Shubman Gill | क्रिकेट के सुपर पावर ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने पहुंचा भारत: पहला वनडे कल; रोहित-कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे

India Vs Australia 2025 ODI Squad; Rohit Sharma Virat Kohli | Shubman Gill | क्रिकेट के सुपर पावर ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने पहुंचा भारत: पहला वनडे कल; रोहित-कोहली 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे


पर्थ11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मिचेल मार्श और शुभमन गिल पहली बार एक-दूजे के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

मिचेल मार्श और शुभमन गिल पहली बार एक-दूजे के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं।

26 साल के शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम क्रिकेट की सुपर पावर कहे जाने वाले ऑस्ट्रेलिया को चैलेंज करने उसी के घर पहुंची है। कल (19 अक्टूबर को) को सुबह 9 बजे से दोनों के बीच पहला वनडे खेला जाना है।

टास्क बड़ा है- ऑस्ट्रेलिया को हराना, वो भी उसी के घर में। उस ऑस्ट्रेलिया को जिसके शब्दकोश में ‘हारना’ शब्द नहीं है। ऐसा नहीं है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को कभी हरा नहीं सकी है। टीम ने पिछले ही मैच में कंगारुओं 4 विकेट से हराया था।

लेकिन, इस बार का चैलेंज अलग होगा। कप्तान नया है, जो पहली बार इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहा है। इससे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी जैसे दिग्गजों ने टीम की कमान संभाली है। गिल पर उसी विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।

क्या खास …?

  • टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रही है। टीम ने 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था।
  • रोहित-कोहली 7 महीने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। दोनों ने 9 मार्च 2025 को आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। दोनों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उतरे थे।
  • ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस चोटिल हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलियन टीम को लीड करेंगे। वे भारत के खिलाफ पहली बार कप्तानी कर रहे हैं।

क्या रोहित-कोहली के लिए आखिरी मौका? इस सवाल का जवाब चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने दिया। उन्होंने कहा- ‘रोहित और कोहली के प्रदर्शन का मूल्यांकन हर मैच के बाद नहीं, बल्कि हर सीरीज के बाद होगा।’ अगरकर ने आगे कहा- ‘अगर वे (रोहित-कोहली) ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बना पाते तो इसका मतलब यह नहीं होगा कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा और अगर वे तीन शतक भी बना लें, तो इसका अर्थ यह नहीं कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से चयनित मान लिया जाए।’

मैच से पहले प्रैक्टिस करते रोहित शर्मा और विराट कोहली।

मैच से पहले प्रैक्टिस करते रोहित शर्मा और विराट कोहली।

5 पॉइंट्स में मैच प्रीव्यू

1. रिकॉर्ड पर नजर

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में 990 रन बना लिए हैं। वे 10 रन बनाने के साथ 1000 रन पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बैटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में विराट कोहली (802 रन) और सचिन तेंदुलकर (740 रन) तीसरे नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड वनडे क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर सकते हैं। वे इस मुकाम से 58 रन दूर हैं। हेड ने अब तक खेले 76 मैच में 7 शतक 17 अर्धशतकों के सहारे 2942 रन बना चुके हैं।

2. हेड-टु-हेड

ऑस्ट्रेलिया ने भारत से 55% मैच जीते

हेड-टु-हेड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने भारत के खिलाफ अब तक 152 वनडे मैच खेले हैं। इनमें से 84 में कंगारुओं ने जीत दर्ज की है, जोकि 55% है। भारत ने 58 मैच जीते हैं। 10 मैचों बेनतीजा रहे हैं। घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया का डोमिनेंस रेट बढ़ जाता है, जोकि आंकड़ों में साफ झलकता है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 54 मुकाबले खेले हैं। भारतीय टीम इसमें से सिर्फ 14 मौकों पर ही जीत सकी है। 38 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर भारत को हराया है। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं।

3. वेदर एंड पिच रिपोर्ट

मौसम : पर्थ में 60% बारिश की आशंका मैच के दिन पर्थ में दिन के समय 60 प्रतिशत और रात के वक्त 40 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। ऑस्ट्रेलिया में यह सर्दियां जाने का समय है और इस मौसम में बारिश होती है। ऐसे में मैच में बारिश खलल डाल सकती है।

वाका की पिच में उछाल ज्यादा होगा पर्थ स्टेडियम में वाका की पिच लाकर लगाई गई है। वाका की पिच दुनिया की सबसे तेज और उछाल भरी पिच के रूप में जाना जाता है। यानी कि तेज गेंदबाजों को मदद मिलना लाजिमी है। ऐसे में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की अगुवाई वाला ऑस्ट्रेलियन पेस अटैक भारतीय बैटर्स की जमकर परीक्षा लेगा। 2 पॉइंट्स में पिच का हाल…

  • भारत ने पर्थ स्टेडियम पर एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 वनडे खेले हैं, हालांकि, कंगारुओं को यहां अब तक पहली जीत का इंतजार है।
  • 3 में से 2 मैचों में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है तो पिच का पेस और उछाल कम होता जाता है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी चुन सकता है।

4. पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह(

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।

कहां देख सकते हैं ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहली का पहला वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स और जियोहॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसके साथ ही आप भास्कर एप पर मैच का LIVE कवरेज देख सकते हैं।

————————————

आखिर में क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया डोमिनेंस जानिए…

ऑस्ट्रेलिया क्यों है क्रिकेट का डॉन, ढाई करोड़ की आबादी, फिर भी 27 ICC खिताब ​​​​​जीते

इस समय भारतीय टीम क्रिकेट के डॉन को उसके डैन में चैलेंज करने गई है। दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेले जाने हैं। पहला मैच कल खेला जाएगा। आज पढ़िए क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के डोमिनेंस की पूरी कहानी। इस कहानी को तीन हिस्सों में जानेंगे। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply